वृन्दावन।गोविंद घाट स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच राधावल्लभीय निर्मोही अखाड़ा (श्रीहित रासमण्डल) में रसिक संत वैद्यभूषण श्रीश्री 1008 श्रीमहंत माखनचोर दास महाराज का 133 वां नवदिवसीय जन्म महामहोत्सव श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज के पावन सानिध्य में 18 से 26 जनवरी 2024 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव का शुभारंभ 18 जनवरी को प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण व श्रीमद्भागवत कथा की कलश शोभायात्रा के साथ होगा।तत्पश्चात अपराह्न 3 से सायं 6 बजे तक वैष्णवाचार्य मारूतिनंदन वागीश महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराया जाएगा। जो कि 24 जनवरी 2024 पर्यन्त चलेगी।20 जनवरी को प्रातः 8 बजे से श्रीराधा सुधा निधि का पाठ, 21 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सेवक वाणी व हित चौरासी पाठ, 22 जनवरी को प्रातः 9 बजे से निंबार्क संप्रदाय के समाजियों द्वारा समाज गायन, 23 जनवरी को प्रातः 9 बजे से टटिया स्थान के रसिक संतों द्वारा होली की समाज, 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे से हरियाणा की मंडली द्वारा अखंड हरिनाम संकीर्तन व सायं 6 बजे से प्रख्यात संत बाबा चित्र-विचित्र बिहारी दास महराज द्वारा सुमधुर भजन संध्या का आयोजन होगा।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि 25 जनवरी को श्रीमहंत माखनचोर दास महाराज का जन्मदिवस अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।जिसमें प्रातः 8 बजे गुरु पूजन व माल्यार्पण आदि होगा।प्रातः 9 बजे से प्रख्यात समाज गायक राकेश दुबे की मुखियायी में मंगल बधाई समाज गायन होगा।पूर्वान्ह 11 बजे से जगद्गुरु श्रीमद्विष्णुस्वामीवल्लभाचार्य महाप्रभु संप्रदाय वैष्णवाचार्य मोटा मंदिर गादीपति सौमयाजी षष्ठपीठाधीश्वर गोस्वामी श्रीवल्लभराय महाराज (सूरत,गुजरात) की अध्यक्षता में वृहद संत-विद्वत सम्मेलन आयोजित किया गया है।सायं 4 बजे से रासाचार्य स्वामी देवेन्द्र वशिष्ठ के निर्देशन में रासलीला के अंतर्गत व्याहुला महोत्सव होगा।महोत्सव का विश्राम 26 जनवरी को संत, ब्रजवासी वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ होगा।
महाराजश्री के परम् कृपापात्र महंत दंपत्ति किशोर शरण महाराज (काकाजी), संत नवलदास पुजारी, इन्द्र शर्मा, राधावल्लभ वशिष्ठ व प्रियावल्लभ वशिष्ठ ने सभी से इस महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know