राम मंदिर के सोने के दरवाजे की पहली तस्वीर आई सामने, सोने के 13 और दरवाजे लगाए जाएंगे

*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*

अयोध्या --22 जनवरी को राम मन्दिर का भव्य उद्घाटन होना है। वहीं राम मन्दिर के सोने के दरवाजे की पहली तसवीर सामने आई है। यह दरवाजा 8 फिट चौडा और 12 फिट ऊंचा है। अभी 13 और दरवाजे लगना बाकी है। जिसका काम 3 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। वहीं अभी 46 दरवाजे लगने हैं। जिस पर 100 किलो सोने की परत चढ़ेगे। वही जनकपुरी से तरह-तरह की कलाकृतियां भी अयोध्या पहुंचाई जा रही है जो अपने में एक विशेष धार्मिक आस्था रखता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने