कोरोना का नया सब वेरिएंट जेएन. 1 अब तक 12 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है, सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में
*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*
कोरोना वायरस के सब-वेरिएंट जेएन. 1 देश के 12 राज्यों में पांव पसार रहा है। धीरे-धीरे इस मामले में बढ़ोतरी हो रही है। बीते सोमवार तक इस सब-वेरिएंट के अब तक कुल 819 मामले सामने आए। जिसकी जानकारी आधिकारिक सूत्रों द्वारा दी गई। सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र से 250, कर्नाटक से 199, केरल से 148, गोवा से 49, गुजरात से 36, आंध्र प्रदेश एवं राजस्थान से 30-30, तमिलनाडु तथा तेलंगाना से 26-26, दिल्ली से 21, ओडिशा से 3 और हरियाणा से एक मामला सामने आया है। 250 केस के साथ महाराष्ट्र पहले नम्बर पर है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know