कैलाश पाण्डेय

मो0 न0 - 7869995367

*घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 10/01/24 को फरियादी गुंजीलाल आदिवासी पिता स्वर्गीय अनाड़ी आदिवासी निवासी ग्राम सुनवारी ने थाना पवई में रिपोर्ट किया कि मैं ग्राम सुनवारी का सरपंच हूँ । ग्राम पंचायत सुनवारी में जलप्रदाय के लिए पानी के टैंकर आए थे । दिनांक 7.1.2024 को ग्राम वाराहों के मल्लू लोधी को पानी का टैंकर दिया गया था, टैंकर मल्लू लोधी के घर के सामने खड़ा था जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पवई में अज्ञात आरोपियो  के विरूद्ध अपराध क्रमांक 19/24 धारा 379 भा द वि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । 

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* – थाना प्रभारी पवई उनि सुधीर कुमार बैगी द्वारा घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक पन्ना को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया । मामले में अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी एवं चोरी गये टैंकर की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व एस डी ओ पी पवई श्री सौरभ रत्नाकर, प्रभारी एस डी ओ पी पवई श्री ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी पवई उनि सुधीर कुमार बैगी के नेतृत्व में  एक पुलिस टीम का गठन किया गया । मामले में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही ऋषि राजा पिता बसंत सिंह निवासी बरही को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई । पूँछताछ पर संदेही द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा टैंकर चोरी किया गया था । पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी गया टैंकर कीमती करीब 50,000 रूपये एवं चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर पावर ट्रैक कीमती 2 लाख 50 हजार रूपये जप्त कर आरोपी ऋषि राजा पिता बसंत सिंह निवासी बराहो को गिरफ्तार किया गया है 

*जप्त सामग्री* – पुलिस टीम द्वार आरोपी के कब्जे से चोरी गया टैंकर कीमती करीब 50,000 रूपये एवं चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर पावर ट्रैक कीमती 2 लाख 50 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 3 लाख रूपये का जप्त किया गया है । 

*गिरफ्तार आरोपी* – 01. ऋषि राजा पिता बसंत सिंह निवासी बरही

*सराहनीय योगदान* – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई उप निरी सुधीर कुमार बेगी , उप निरी सावित्री सिंह, सउनि  राघवेंद्र प्रधान प्र आर गणेश सिंह,अशोक प्रजापति ,लखनलाल प्यासी आर रंजित सिंह राहुल,महेश विश्वकर्मा,संजय पटेल,राधेश पटेल,महेश चौहान की अहम भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम के कार्य की प्रशंसा की गई है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने