जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार ए0 के द्वारा पांच सौ गरीब को किया गया वस्त्र व कम्बल दान

जौनपुर। मछलीशहर तहसील के अंतर्गत शाम 4 बजे तक अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के सहयोग से पांच सौ गरीब व वनवासियों तथा बेहद गरीब व विधवा विकलांग को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के कार्यकर्ताओं द्वारा वस्त्र व कम्बल वितरित किया गया।  

इस कार्य को करने के लिए जिला उपाध्यक्ष मूलचंद मौर्य ,जिला मीडिया प्रभारी सूर्य प्रकाश मौर्य ,मुख्य सलाहकार मार्कंडेय तिवारी ,संजय मौर्य ,ओम प्रकाश, राधा रमन, विष्णु श्रीवास्तव ,चंद्रजीत पाल ,रामसेवक पाल, अंकित मौर्य, उमेश यादव ,विवेक चौरसिया , मीना पाठक, अजय मौर्या, राजदेव गौतम,सुनीता मौर्य जन विकास संस्थान, राम शिरोमणि मौर्य ,अरविंद मिश्रा महाराजगंज ,गौरव तिवारी एडवोकेट हाई कोर्ट ,डॉ संतोष यादव तेजी बाजार ,नफीस भाई ,नसीम ,प्रीति प्रजापति, सुनीता विश्वकर्मा ,प्रमोद मौर्या ,पूनम बिन्द ,पप्पू विश्वकर्मा ,सुनिधि चौहान, कृष्ण प्रताप यादव, राजेन्द्र सतहरिया ,लाल जी बिन्द ,हरिश्चंद्र यादव और यह कार्य नगर मछली शहर के कुछ ऐसे सम्मानित व्यापारियों के सहयोग से यह कार्य किया गया।  जिन्होंने मानव अधिकार के कार्यकर्ताओं का काफी सपोर्ट करते हुए वस्त्र भी अपने घरों से एक सप्ताह से एकत्रित्य करके दान करने का कार्य किए हैं। जो मछली शहर के गरीब असहाय के प्रति काफी लोगों का लगाव है और इन लोगों का आश्वासन है कि कि आप जब भी एसे कार्यक्रम करेंगे हम आपका सहयोग करते रहेंगे और नगर के जो वस्त्रेदन किए हैं ।उनका यह सोच है कि यह कार्यक्रम राजनीतिक मंच से अलग है और नगर के वस्त्र दानदाताओं का यह कहना था की कुछ ऐसे गरीब हैं जो बड़े मंच पर वह पहुंच नहीं पाते उसमें छोटे से छोटे नेता हर पार्टी के होते हैं और जो अपने ही परिचितों को दिलाने का कार्य करते हैं और कुछ ऐसे घर हैं जिनके घर में एक वक्त की रोटी किसी तरीके से हो पाती है वह ना तो किसी से कह सकते हैं और ना ही बेचारे मांग सकते हैं और ना ही वह खुले मंच पर जाकर किसी से वस्त्र ले सकते हैं। यह वस्त्रेदन के दानदाताओं का नाम इस प्रकार है बजरंगी ऊमर वैश्य,सुभाष अमीन, आर पी शर्मा ,बच्चा भाई , बंटी मौर्या ,राम शिरोमणि मौर्य, अजय मौर्य रवि पटवा, दिनेश मौर्य ,अरविंद मौर्य ,डॉक्टर हरिश्चंद्र ,अखिलेश मौर्या ,आनंद यादव ,प्रमोद मौर्या रवि कुमार। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब असहाय वनवासियों को ठंड के मौसम में वस्त्र मिल जाएगा तो कम से कम ठंड से बचे रहेंगे। इसके मुख्य कार्यकर्ता मूलचंद मौर्य जिला उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी सूर्य प्रकाश मौर्य मार्कंडेय तिवारी और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश कुमार यादव मंड़ल खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रयागराज व विशिष्ट अतिथि थाना अध्यक्ष मछली शहर यजुवेंद्र सिंह व एडवोकेट समर बहादुर यादव दीवानी न्यायालय जौनपुर, आदि लोग अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने