MP कांग्रेस में जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उमेश देवराय ने दी शुभकामनाएं।



इंदौर। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्‍व ने मध्‍य प्रदेश में बड़ा बदलाव किया है। इंदौर के लोकप्रिय युवा नेता जीतू पटवारी को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही उमंग सिंघार को सीएलपी लीडर और हेमंत कटारे को मध्य प्रदेश का उपनेता बनाया गया है। जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर इंदौर के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उमेश देवराय ने खुशी जाहिर की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि पटवारी जी के कार्यकाल के कांग्रेस लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करेगी और ज्यादा से ज्यादा सीट मध्यप्रदेश में जीतेगी। 
उमेश देवराय श्री पटवारी के करीबी बताए जाते है । उन्होंने बताया कि पटवारी को तेजतर्रार नेता माना जाता है। वे अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं और उनका पूरा प्रदेश घूमा हुआ है। कमल नाथ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे जीतू पटवारी 2018 के चुनाव में मीडिया विभाग के अध्यक्ष और इस विधानसभा चुनाव में कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए थे। जीतू पटवारी राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं।  वे पहली बार 2013 में राऊ विधानसभा सीट से 14वीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे। 2018 में दूसरी बार विधायक चुने गए। वे वर्तमान में कांग्रेस सचिव और गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी हैं। राहुल गांधी जी के करीबी माने जाते हैं जीतू पटवारी दो बार के विधायक रहे हैं। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने