व्यापार संगठन के पदाधिकारियों संग गोष्ठी
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा जनपद गोण्डा के समस्त व्यापार मण्डल से सम्बन्धित व्यापारी बन्धुओं के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनसे सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध मे वार्ता की गई एवं उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित/विधिक निस्तारण हेतु सम्बंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश ।
आज दिनांक 28.12.2023 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा के समस्त व्यापार मण्डल से सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनसे सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध मे वार्ता की गई । गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा उपस्थित सम्मानित व्यापारी बन्धुओं से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम लिया गया व समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और उनकी सुरक्षा से संबंधित समस्त पहलुओं की समीक्षा कर निराकरण करने एवं सम्पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करने हेतु व्यापारी बन्धुओं को आश्वस्त किया गया । साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रकाश की व्यवस्था रखने, आपसी सहयोग से मार्केट में सुरक्षा गार्ड/चौकीदार रखने, व्यापारिक कार्यों के दौरान कैश के परिवहन करने से पूर्व पुलिस को सूचित करने आदि के संबंध में अवगत कराया गया । यातायात के सुचारू रूप से संचालन एवं जाम की समस्या के निराकरण हेतु समस्त व्यापारियों से सड़क पर अतिक्रमण न करके अपने-अपने प्रतिष्ठान के अंदर ही व्यापार करने हेतु आग्रह किया गया । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी श्री जगदीश रायतानी प्रदेश संगठन मंत्री, श्री भूपेन्द्र प्रकाश आर्या जिलाअध्यक्ष, श्री मुकेश धनकानी जिलायुवा कोषाध्यक्ष, श्री राजेन्द्र सिंह नगर अध्यक्ष, श्री शिव कुमार सोनी जिला महामंत्री, श्री अतीक अहमद मिनाई नगर प्रभारी गोण्डा, श्री प्रिंस चौरसिया नगर महामंत्री, श्री रमेश जायसवाल युवा महामंत्री, श्री हामिद अली राईनी जिला प्रभारी, श्री महेन्द्र जैन इटियाथोक अध्यक्ष, श्री सुशील तिवारी व्यापार सदस्य, उधोग मंच के पदाधिकारी श्री दीपक अग्रवाल अध्यक्ष व श्री अंकुर गर्ग सदस्य, श्री सुजीत कुमार, श्री मुकेश शुक्ला बहराईच रोड गोण्डा प्रभारी, श्री राजमणि त्रिपाठी सदस्य, श्री राजेश कुमार जायसवाल सदस्य आदि व्यापारी बंधु मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी उपस्थित व्यापारी बंधुओं का आभार प्रकट किया गया ।
ब्यूरो चीफ गोंडा_प्रशांत मिश्राl
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने