विकास खण्ड रेहरा बाज़ार अन्तर्गत ग्राम पंचायत नथईपुर कुंवर मे इटावा रजवाहा हेड जिगनी माइनर के 100 मीटर प्वाइंट पर व राम नगर माइनर के लगभग 500 मीटर प्वाइंट के भिरवा में पुल का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है, कि पुल निर्माण में मानक विहीन पीले ईंट व नदी के बालू प्रयुक्त किया जा रहा है।इतना ही नहीं बालू व सिमेन्ट के मिश्रण अनुपात में बड़ा अंतर है। शिकायत करने क के बाद भी विभागीय अधिकारी जानकर भी अनजान बने बैठे हैं । ग्राम प्रधान आज्ञाराम, मोहम्मद हुसैन, विश्वनाथ वर्मा ,श्रीराम, रघुनाथ, मन्नू वर्मा, सुभाष प्रजापति,जग प्रसाद, उजागर प्रजापति, राम सजीवन, हरीराम,जोखू ,रामू ,बरसाती, हरिशंकर वर्मा व हफीजुल्ला ने आरोप लगाया है कि पुल निर्माण में पीले ईंट व मानक विहीन बालू सीमेंट का प्रयोग होने से एक ही बरसात में पुल गिर व बह सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि अधिशाषी अभियन्ता से शिकायत के बाद भी पुल निर्माण में अनियमितता थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। नाराज ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है ।
अधिशासी अभियंता खण्ड दो गोण्डा राधा मोहन ने बताया कि इसकी जांच कर कार्य वाई की जाएगी।
अगर पुल निर्माण मे अनियमितता पाई गई अवर अभियंता व ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know