श्रीराम चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राकेश शर्मा ने फीता काटकर एंबुलेंस को पब्लिक सर्विस के लिए रवाना किया
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि इस एंबुलेंस में फोल्डिंग स्टेचर, स्पाइन बोर्ड, दो सिलेंडर बी टाईप, दो सिलेंडर डी टाइप/जंबो, एम्बू सक्शन मशीन, बी.पी मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर, मॉनिटर आदि सुविधाएं से लैस है
एंबुलेंस के अभाव में यात्रीयो व रोगियों को कठिनाईयो का सामना ना करना पडे तथा समय पर एंबुलेंस सेवा जरूरत मंद तक उपलब्ध हो रोगीयो को गंभीर स्थिति में समय पर हॉस्पिटल लाया जा सके तथा मरीज का समय से इलाज हो ताकि आपातकालीन की स्थिति में मरीज का जीवन बचाया जा सके ।
प्रशासनिक अधिकारी यश प्रकाश सिंह ने बताया की श्रीराम चिकित्सालय को नई हाईटेक एंबुलेंस शासन से तोहफे में मिली है. यह नई एंबुलेंस अब जल्द ही सड़कों पर दौड़ेने के लिए तैयार है, इस मौके पर डॉ.गौरव श्रीवास्तव,हरिशंकर तिवारी, एंबुलेंस चालक संतोष सिंह ,शिवकुमार यादव ड्राइवर, संजय मिश्रा ,राम प्रीत ,राम लल्लन एम टी, उर्मिला पाल एमटी आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know