उतरौला(बलरामपुर) विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के प्रथम किस्त प्राप्त लाभार्थी मोहल्ला आर्य नगर के निवासी रोहित कुमार व राजन के घर पर नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता व प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्त की उपस्थिति में भव्य आयोजन कर भूमि पूजन कराया गया।
अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्त ने बताया कि प्रदेश सरकार व भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का मुख्य उद्देश्य है, कि प्रत्येक पात्र लाभार्थियों के पास उनके रहने के लिये घर हो। इसके लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। साथ ही साथ लाभार्थियों को आवास सा समय से बनाने के लिये प्रोत्साहित करने के लिए जिले में 8 से 10 दिसंबर के बीच पात्र लाभार्थियों के आवास बनाने के लिये चिन्हित स्थलों पर भूमि पूजन का आयोजन किया जा रहा है। और पात्रों 
 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। जितने भी लोगों का आज इस योजना के तहत भूमि पूजन हुआ है सभी गरीब लाभार्थी हैं। ताल पतरी,
जमीन, कच्चे खप्पड़, फूस के जर्जर मकानों में रह रहे, गरीबों की व्यथा को गंभीरता से लेकर प्रधानमंत्री जी की मंशा स्पष्ट है, कि हर गरीब के पास अपना पक्का मकान  होना चाहिए।
आज लाभार्थियों को आवास पाते ही काफी खुशी है। इनका भी पक्का मकान का सपना साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था, कि जो गरीब लोग अस्थाई घर बनाकर कठिनाई में जीवन बसर कर रहे हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाया जाएगा।
आज वह पूरा किया जा रहा है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी न्यायिक, परियोजना अधिकारी डूडा, ओम प्रकाश, सभासद राजेंद्र सैनी, प्रवीण पटेल, अवर अभियन्ता अनिमेश तिवारी, सुरेंद्र कुमार साहू, जिला समन्वयक उज्जवल शर्मा, किशन तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने