"जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्रदेव जी ने जिला गंगा समिति सदस्य जलदूत  द्वारा रचित गोमती आरती का किया विमोचन " 
 
      जलदूत नन्दकिशोर वर्मा सदस्य जिला गंगा समिति, लखनऊ एवं अध्यक्ष नीला जहान फाउंडेशन,जल एवं नदी प्रबंधन का कार्य कर रहे संगठन डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इन्डिया के निदेशक एवं कोआर्डिनेटर के साथ माननीय जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह जी ने जल, नदी प्रबंधन, सिंचाई हेतु जलसंग्रहण, बाढ़ प्रबंधन सहित जल से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर  चर्चा की एवं जल चौपाल लगाकर जन-जागरूकता पर विशेष बल दिया। 
    आदरणीय स्वतंत्रदेव सिंह जी ने निज आवास पर जलदूत नन्दकिशोर वर्मा द्वारा रचित गोमती माता की आरती का विमोचन करते हुए कहा कि जल, नदी स्वच्छता एवं अविरल प्रवाह बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है और यह हमें करना ही होगा। 
जलदूत द्वारा रचित गोमती माता की आरती की प्रसंशा करते हुए शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि यह ईश्वरीय कार्य है । अवश्य ही जन समुदाय में मां गोमती के प्रति प्रेम जगाने में सहायक होगी ।
श्री वर्मा जी ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री जी की नमामि गंगे परियोजना के पाॅंच स्तम्भ अविरल गंगा, निर्मल गंगा,जन गंगा, ज्ञान गंगा एवं अर्थ गंगा हेतु एक स्वयं सेवी के रूप कार्य करते रहने के लिए दृढ़ संकल्पित रहूंगा।
इस अवसर पर डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के निदेशक श्री नितिन कौशल, कोआर्डिनेटर श्री राजेश कुमार सिंह, सुयश वर्मा आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने