जौनपुर। चोरी के सामान संग तीन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षेण और दिशा निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के तहत थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं० 359/2023 धारा 379 भादवि का सफल अनावरण करते हुए चोरी के सामान के साथ तीन चोर को गिरफ्तार किया गया।

कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के सामान के साथ पकड़े गए चोरों में प्रवीण कुमार पुत्र बासूराम निवासी वाजिदपुर उत्तरी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर तथा दूसरा कृष्ण कुमार श्रीवास्तव पुत्र शीतवा प्रसाद श्रीवास्तव निवासी बलुआघाट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर एवं तीसरा सूरज सेठ पुत्र जियालाल सेठ निवासी भवराजीपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।

मु०अ०सं० 359/2023 के सामान क्रमश बरामदगी में दो अदद दिवान बेड, दो अदद दिवान सिंगल बेड, तीन अदद सिंगरदान, दो अदद सेंटर टेवल, एक अदद सिलिंग फैन, दो अदद सोफा, तीन अदद सोफा कुर्सी, 5 अदद लकड़ी कुर्सी, 2 अदद लकड़ी टेबल, तीन अदद लकड़ी अलमारी, एक अदद गोदरेज अलमारी, एक अदद बक्सा बडा, दो अदद गद्दा, एक अदद टीबी एलसीडी बीपीएल, एक अदद फ्रिज, एक अदद स्कूटी वाहन संख्या यू0पी0 62 सी0एच0 6470, तीन अदद स्टील बाल्टी, चार अदद तगाड़ी लोहे की, 18 अदद स्टील की थाली, 15 अदद लोटा, 20 अदद गिलास स्टील, एक अदद चाय ट्रे, 6 अदद छोटा प्लेट स्टील का थाना पुलिस ने सूरज सेठ के घर मोहल्ला भवराजीपुर से समय करीब 10.05 बजे बरामद किया।

कोतवाली पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तगणो को मा० न्या० के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -

1-प्रवीण कुमार पुत्र बासूराम उम्र करीब -26 वर्षीय निवासी वाजिदपुर उत्तरी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
2- कृष्ण कुमार श्रीवास्तन पुत्र शीतला प्रसाद श्रीवास्तव 32 वर्षीय निवासी बलुआघाट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
3- सूरज सेठ पुत्र जियालाल सेठ निवासी भवराजीपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।

चोरों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम -

प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा थाना कोतवाली जौनपुर।
उ0 नि० तारकेश्वर राय चौकी प्रभारी भण्डारी थाना कोतवाली जौनपुर। हे0का0 अमित सिंह थाना कोतवाली, हे0का0 रामसागर थाना कोतवाली, हे0का-10 सत्य प्रकाश सिंह थाना कोतवाली, हे0का0 पंकाज पुरी थाना कोतवाली, का0 शुभम कुमार सिंह थाना कोतवाली जनपद जौनपुर शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने