सेट पर हुई तनातनी तो सुशील सिंह की गिरेबान पर चिंटू ने डाला हाथ .!


                            कहते हैं कि अदावत किसी भी सूरत में अच्छी नहीं होती और वह तब और विकराल रूप ले लेती है जब इसमें हाथापाई की नौबत आ जाती है । लेकिन कभी कभी इंसान का ईगो हर्ट होने पर भी ऐसा कुछ हो जाता है कि एक दूसरे के गिरेबान पर हाथ उठ ही जाता है । कुछ ऐसा ही एक वाक़या बनारस में देखने को मिला जब भोजपुरी फ़िल्म जगत के दो धुरंधर प्रदीप पाण्डेय चिंटू और सुशील सिंह आपस मे ही भीड़ गए और बात यहाँ तक बिगड़ी की हाथापाई की नौबत आ पड़ी । फिर किसी तरह से मामले को दिनकर कपूर ( K.D ) ने शांत कराया गया । दरअसल बनारस में इनदिनों फ़िल्म फिदा की शूटिंग चल रही है । और सारे कलाकार सहित तकनीशियनों को यह भरोसा हो चुका है कि फ़िल्म बेहतरीन बन रही है इसी कारण से हर कोई अपना बेहतरीन इन फ़िल्म को देना चाह रहा है और दिन प्रतिदिन फ़िल्म में ऐसी स्थितियां बन जा रही हैं जिससे कि रोमाँच और बढ़ता ही जा रहा है । अभी प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने कुछ दिनों पहले ही गाने की शूटिंग किया था और आज वे भोजपुरी फ़िल्म जगत के जाने माने धुरंधर कलाकार सुशील सिंह के साथ एक ऐसा सीन कर रहे थे जिसमें काफी गर्मागर्मी होनी थी , दोनों अभिनेता सीन में इस कदर डूब गए कि इसकी वास्तविकता को देखकर पूरी यूनिट हतप्रभ हो गई । इसी सीन के आख़िर में चिंटू द्वारा सुशील सिंह के गिरेबान पर हाथ डालना था और ऐसा होते ही इन दोनों के रिएक्शन इतने रियल हुए की सबकी आंखें फ़टी की फटी रह गई । सुशील सिंह ने इस सीन के बाद बताया कि प्रदीप पाण्डेय चिंटू अब एक बेहद परिपक्व अभिनेता के तौर पर इंडस्ट्री में जम कर काम कर रहे हैं और वे हर सीन की जरूरत के अनुरूप अपनेआप को आसानी से ढाल रहे हैं , यह इनके कैरियर और भोजपुरी फ़िल्म जगत के लिए बेहद सुखद पल हैं । वहीं प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने इस सीन के बाद बताया कि सुशील सिंह जी एक बेहद अनुभवी सीनियर कलाकार हैं और सीन में हमसे होने वाली भूल चूक को एक बड़े भाई की तरह समझाते हैं । इतने बड़े सीनियर कलाकार के गिरेबान पर हाथ डालना आसान काम नहीं होता लेकिन उनकी विनम्रता ने हमें यह सीन आसानी से करा दिया । ऐसे कलाकार बेहद गिने चुने ही बचे हुए हैं । विदित हो कि फ़िल्म फ़िदा की शूटिंग पर आजकल एक से बड़े एक बड़े अभिनेताओं के सीक्वेंस शूट किए जा रहे हैं । 

                               रवि इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही फिल्म फिदा के निर्माता हैं जनक शाह व निर्देशन कर रहे हैं दिनकर कपूर ( K.D ) । फ़िल्म फिदा का लेखन किया है वीरू ठाकुर ने , वहीं संगीत निर्देशन किया हैं राजकुमार पांडेय व गुणवंत सेन ने । नृत्य निर्देशक हैं कानू मुखर्जी , फ़िल्म का छायांकन कर रहे हैं देवेंद्र तिवारी । प्रोडक्शन हेड हैं आशीष दुबे, कला पक्ष देख रहे हैं अमर गुप्ता ,लाइन प्रोड्यूसर हैं सिद्धांत सिंह । फ़िल्म  फिदा आर्टिस्ट की बात किया जाए तो प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ संयोगिता यादव ,आरोही रावत ,नीलम गीरी , राजवीर सिंह राजपूत , सुशील सिंह, सन्तोष पहलवान, नीलम पाण्डेय , नमिता पांडे, विवेक सिंह ,सनी ओझा ,वैष्णवी चावला,स्वैगी सिंह राजपूत भी मुख्य भूमिका में हैं तथा बाकी सहयोगी कलाकर भी फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने