बलरामपुर /////विगत 19दिसंबर से एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के हाकी ग्राउंड पर चल रहे अखिल भारतीय महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह स्मारक प्राइज मनी हाकी प्रतियोगिता का शनिवार को महा मुकाबला खेला गया। जिसमे आईटीबापी जालंधर ने हॉकी अमरावती महाराष्ट्र को 2-1 गोल से हराकर विजय श्री हासिल की।
बताते चलें शनिवार को फ़ाइनल का महा मुकाबला खचा खच दर्शकों की उपस्थिति मे खेला गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जल शक्ति मंत्री पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मुख्य अतिथि रहे।
जल शक्ति मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल के लिए खिलड़ियों को शुभकामनायें दी।
इसमें टीम आईटीबी ने हाकी अमरावती को 2-1 गोल से हराया
विजेता आईटीबीपी को 75000 रूपये नकद और ट्राफी प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रदान किया।
वहीँ उपविजेता हाकी अमरावती महाराष्ट्र को पचास हजार रूपये नकद व उपविजेता ट्राफी टीमों को प्रदान किये ।
इस दौरान जनपद बलरामपुर के हजारों हाकी प्रेमी दर्शक गणमान्य लोग महाविद्यालय के स्टाफ स्कूली विद्यार्थी और खेल मे रूचि रखने वाले लोग मौजूद रहे। दर्शकों का कहना रहा की महाराज परिवार द्वारा स्थापित भारतीय राष्ट्रीय खेल हाकी के इस शानदार आयोजन के द्वारा प्रतिवर्ष हम सबको उच्च स्तरीय खेल को देखने का मौका मिलता है।
पूरे प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन करने के लिए मे मैन ऑफ द टूर्नामेंट चिंग खाई मिटी जालंधर रहे जिन्हे पुरस्कार के रूप मे (5000 रुपये) नकद प्रदान किये गए।
वहीँ फाइनल के लिए बेहतर खेल दिखाने पर मैन ऑफ द मैच- अमरावती के कैफ मोहम्मद रहे जिन्हे (2500) नकद धनराशि दिया गया। टूर्नामेंट के बेस्ट गोलकीपर के रूप मे जालंधर के आकाश कुमार को चुना गया जिन्हे पुरस्कार के रूप मे रूपये 3000 नकद प्रदान किया गया।
टूर्नामेंट के हाईएस्ट स्कोरर अमरावती के शाहबाज शेख रहे जिन्हे पुरस्कार के रूप मे 3000 रूपये मिले।
टूर्नामेंट उपाध्यक्ष बी के सिंह ( संयुक्त सचिव) महाविद्यालय प्रबंध समिति
टूर्नामेंट सचिव व प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय
आयोजन सचिव- डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ल, डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय
सहयोगी शिक्षक गण- प्रो0 पी के सिंह,प्रो0 एस पी मिश्र,डॉ आज़ाद प्रताप सिंह,डॉ दिनेश मौर्य, डॉ आशीष लाल, डॉ अभिषेक सिंह,डॉ जितेंद्र भट्ट ,डॉ अनामिका सिंह,डॉ साक्षी शर्मा, प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, डॉ भावना सिंह सहित अन्य ने शानदार सहयोग दिया।
उमेश चन्द्र तिवारी
9139813351
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know