संवाददाता रणजीत जीनगर

सरूपगंज:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ स्वरूपगंज के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस प्रातः जागरण कर दैनिक कार्यों से निवृत होकर शिविर संचालक रमेश लाल दहिया द्वारा बी.पी. सिक्स व्यायाम करवाए गए। 
स्काउट गाइड ग्रुपों का निरीक्षण ट्रेनिंग काउंसलर चुन्नीलाल ,डासूराम मेघवाल, सवाराम, मालाराम द्वारा किया गया। साथी मुख्य अतिथि गुलाब सिंह एवं शिविराधिपति अभय सिंह दहिया द्वारा स्काउट गाइड ग्रुपों का निरीक्षण कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
मुख्य अतिथि गुलाब सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया सचिव प्रताप राम प्रजापत ने मुख्य अतिथि एवं शिवरात्रिपति का धन्यवाद वह आभार व्यक्त करते हुए निरीक्षण किए गए वह परिणामों को बताकर स्काउट गाइड के तंबुओं में किए गए कार्यों स्वच्छता ,लेआउट, गेजेट्स ,सजावट की प्रशंसा की। 
शिविर संचालक रमेश लाल दहिया ने शिविर के चतुर्थ दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी ।
 ट्रेनिंग काउंसलर तोलाराम फाचरिया द्वारा खोज के चिन्हों संबंधी जानकारी प्रदान की।
गाइडर हेमा विनोदिनी ने द्वितीय सोपान प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अंतर्गत  गांंठों को लगाने की विधियां लिखवाई गई एवं प्रेरणा गीत सुनाए गए।
तोलाराम फाचरिया द्वारा मनोरंजन हेतु गीत सुनाया गया।
सवाराम द्वारा हास्य प्रसंग सुनाया गया।
शिवर संचालक रमेश लाल  दहिया द्वारा रात्रि विशाल कैंप फायर हेतु पूर्व  तैयारी करवाई गई।
प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर भगवान राम मीणा द्वारा शिविर और कैंप फायर पूर्व तैयारी का निरीक्षण किया गया।
 सन्दर्भ व्यक्ति मोहनलाल परमार ने शिविर का निरीक्षण किया। 
इस अवसर पर शिविर संचालक रमेश लाल दहिया, सचिव प्रताप राम, सहसचिव सवाराम ,कोषाध्यक्ष हीमाराम कलबी, ट्रेनिंग काउंसलर डासूराम मेघवाल, तोलाराम फाचरिया, चुन्नीलाल खोटिन, तलसाराम, स्काउटर रुपाराम माली, सोहनलाल, राजेश सैनी, गोपाल राम, हिम्मता राम, ओम प्रकाश पुरोहित, प्रकाश चंद्र पुरोहित, देवाराम बलाई, मालाराम, रणजीत जीनगर ,गाइडर सुनीता, अर्चना गुप्ता ,पुष्पा कुम्हार ,सीमा, सोनू खोरवाल एवं रोवर जितेन्द्र बांसफोड़, निखिल कुमार प्रजापत कुमार मृत्युंजय तथा स्काउट्स /गाइड्स उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने