बलरामपुर-उतरौला विकास खण्ड उतरौला अंतर्गत ग्राम पंचायत अमया में स्थित इमानुल चर्च इंटर कॉलेज में क्रिसमस डे के मौके पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर इमानुल चर्च इंटर कॉलेज उतरौला में सबसे परिचित स्कूल माना जाता है।और इमानुल चर्च इंटर कॉलेज उतरौला का प्रसिद्ध स्कूल एक मात्र ऐसा स्कूल है, जो कि इसकी चर्चा हमेशा बनी रहती है। इमानुल चर्च इंटर कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय प्रिंसिपल विक्टर जोशुआ का अहम योगदान रहा है। उन्होंने अपने जीवन काल में उतरौला जैसे क्षेत्र में शिक्षा की नई चेतना जगाई और घर-घर जाकर उन्होंने लोगों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। इनके इस अमूल योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता है। शिक्षा क्षेत्र में इन्होंने बहुत ही योगदान दिया है,और इन्होंने अपने परिवार को भी शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करने के लिए सदैव आगे रखा आज इनकी वजह से स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को पुरस्कार वितरण के लिए साथ-साथ क्रिसमस डे हर वर्ष मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल के पुरे स्टाफ के साथ-साथ छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों की भारी तादाद इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे हैं । स्कूली बच्चों का रंगारंग प्रोग्राम भी प्रस्तुत किया गया है ।
स्पोर्ट,गेम,डांसिंग, स्पीच इत्यादि चला रहा है ।इमानुल चर्च इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल आशीष विक्टर ने आए हुए सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया, इस मौके पर स्टाफ के नितिन गुप्ता, कामिनी सिंह, सिद्धार्थ यादव, केविन जेकब, मंसूर खान, सोबुलान प्रधान, प्रिया ,शैलेंद्र विश्वकर्मा ,अखिलेश मिश्रा ,अल्फ्रेड जार्ज ,गीता मेम, साजिदा मेम आदि लोग उपस्थित रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know