बलरामपुर /// बलरामपुर मॉडर्न स्कूल बलरामपुर की पुरातन छात्रा सपना तिवारी दिल्ली के जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज मे हिंदी की असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप मे नियुक्त हुई हैँ।
     बताते चलें सपना तिवारी की प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज मे हुई है। हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा मे प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण करने के बाद सपना ने सिविल सेवा मे जाने का सपना संजोये स्नातक के लिए दिल्ली का रुख किया।
सपना के अनुसार कुछ सीनियर्स ने हिंदी विषय को स्नातक के साथ सिविल मे मुख्य विषय बनाने की सलाह दी जो सपना को अच्छी लगी।
 चूँकि हिंदी विषय मे गहरी रूचि हो गई इसलिए हिंदी विषय को फोकस करते हुए  दिल्ली के हिन्दू महाविद्यालय  से स्नातक की।
इसके बाद हिन्दी विषय सेहंसराज कॉलेज से परास्नातक किया। एमफिल करने के तुरंत बाद नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की। साथ ही अनुवाद मे डिप्लोमा जर्मन भाषा मे सर्टिफिकेट के साथ ही साहित्य अकादमी और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास मे प्रूफ रीडिंग और कन्टेट राइटिंग का अनुभव प्राप्त किया। आकाशवाणी दिल्ली मे कार्य किया विश्व पुस्तक मेला दिल्ली मे रिपोर्टिंग की साथ ही हिन्दू महाविद्यालय के वाल पत्रिका मे संपादक और सह संपादक पद पर भी कार्य किया।
बेहद अल्प समय मे हिन्दी विषय मे अच्छी पकड़ के साथ सपना तिवारी अब प्रोफेसर के रूप मे नई परी की शुरुवात कर रही हैँ।
सपना के इस चयन पर मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी, डा शुचिता चौहान, भुनेश्वर पाण्डेय, सुमन सिँह, अवनिन्द्र त्रिपाठी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने