उतरौला बलरामपुर गुरुवार को उतरौला के एम जे एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया। 
बोरा रेस सब जूनियर वर्ग में इक्वलिटी हाउस के राज विश्वकर्मा प्रथम, ह्यूमैनिटी हाउस के श्रेयांस द्वितीय एवं शाहनवाज को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा।
जूनियर वर्ग में सिंसेयरिटी हाउस के अमित प्रथम, लिबर्टी के अली हसन द्वितीय व इक्वलिटी हाउस के कैफ तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोटैटो रेस सब जूनियर बालिका वर्ग में सिंसेरिटी हाउस की अबीहा रिज़वी प्रथम, ह्यूमैनिटी की नायबा द्वितीय, व लिबर्टी की फरीहा तृतीय  स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में ह्यूमैनिटी हाउस की इनाया प्रथम व आराधना द्वितीय तथा लिबर्टी हाउस की फलक फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोटैटो रेस के सब जूनियर बालक वर्ग में ह्यूमैनिटी हाउस के रुद्रांशु ने प्रथम, सिंसेरिटी के इकरार अहमद ने द्वितीय तथा लिबर्टी हाउस के मोहम्मद अहमद ने तृतीय स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में लिबर्टी हाउस के जॉन मेहंदी प्रथम, सिंसेरिटी के राहुल द्वितीय तथा इक्वलिटी के मुदस्सिर तृतीय रहे। चम्मच रेस के सब जूनियर बालक वर्ग में सिंसेरिटी हाउस के मोहम्मद दानिश प्रथम, ह्यूमैनिटी के मोहम्मद आतिफ पाशा द्वितीय, इक्वलिटी के मोहम्मद अयान तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में ह्यूमैनिटी हाउस के मिजान रिज़वी ने प्रथम, लिबर्टी हाउस के शिवांशु रंजन ने द्वितीय तथा ह्यूमैनिटी हाउस के हसन रिजवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका सब जूनियर वर्ग में ह्यूमैनिटी हाउस की अर्चना चौधरी प्रथम, सारा द्वितीय तथा लिबर्टी हाउस की मन्नत जहरा तृतीय रहीं। बालिका जूनियर वर्ग में ह्यूमैनिटी की ताबीर सकीना प्रथम, लिबर्टी की पंखुड़ी द्वितीय तथा ह्यूमैनिटी की मधु तृतीय रही। टग का वार बालिका वर्ग के रोमांचक मुकाबले में लिबर्टी हाउस ने  सिंसेरिटी हाउस को पराजित कर दिया। बालक वर्ग में इक्वलिटी हाउस के बालकों ने अधिक जोर लगाते हुए ह्यूमैनिटी हाउस को धराशाई कर दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक खेल शिक्षक मीसम अब्बास व आफिस इंचार्ज सिज्जू रिज़वी रहे।  
डायरेक्टर सैयद तवक्कल हुसैन उर्फ अनिल रिज़वी ने विजेता टीम को जीत को बधाई दिया। तथा उपविजेता टीम को कठिन परिश्रम व और अधिक तैयारी के साथ अगली प्रतियोगिता में शामिल होने का सलाह दिया।
प्रबंधक सैयद समीर रिज़वी ने सभी टीमों के खिलाड़ियों उत्साह वर्धन किया।
अवधेश श्रीवास्तव, कायम मेंहदी, प्रिंस कुमार मिश्रा, रविन्द्र कुमार, मेराज अहमद, केके, हर्षिता श्रीवास्तव का प्रतियोगिता आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने