संवाददाता रणजीत जीनगर
सरूपगंज:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ स्वरूपगंज के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के तृतीय दिवस प्रातः जागरण कर दैनिक कार्यों से निवृत होकर शिविर संचालक रमेश लाल दहिया द्वारा बी.पी. सिक्स व्यायाम करवाए गए।देवाराम बलाई द्वारा सूर्य नमस्कार करवाया गया। नाश्ते के बाद ट्रेनिंग काउंसलर तोलाराम फाारिया ,चुन्नीलाल, हेमा बिनोदानी द्वारा स्काउट गाइड दलों का निरीक्षण किया गया ।
मुख्य अतिथि कैलाश कुमार सोमाजी के द्वारा ध्वजारोहण करवाया गया। सचिव प्रताप राम प्रजापत द्वारा मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया ।
शिविर ट्रेनिंग काउंसलर तोलाराम फाचरिया द्वारा खोज के चिन्हों संबंधी जानकारी प्रदान की।
ट्रेनिंग काउंसलर रमेश लाल दहिया द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के अंतर्गत जॉन पट्टी स्टेचर प्राथमिक उपचार पेटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही घायल अवस्था में व्यक्ति को साथी द्वारा हाथों पर बैठाकर, कंधे पर लेटा कर एवं स्ट्रेचर पर लेटा कर डॉक्टर तक पहुंचाने के तरीके बताए गए।
स्थानीय संघ प्रधान धनदास वैष्णव द्वारा द्वितीय सोपान की गांठे रिप नोट, खूंटा गांठ, ध्रुव गांठ, कमर गांठ शीप बैण्ड, क्लो हीच, सीढी की गांठ, फायरमैन चेयर नोट फिगर ऑफ़ ऐठ आदि गांठों तथा लेसिंग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर समझाया गया।
शारीरिक शिक्षक कैलाश कुमार प्रजापत के निर्देशन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नितोड़ा के विद्यार्थियों द्वारा शिविर स्थल पर भ्रमण किया गया ।सचिव प्रताप राम ने शिविर में स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्रदान की एवं विद्यार्थियों द्वारा शिविर का भ्रमण करने पर उन्हें धन्यवाद दिया गया।
भोजन के बाद स्काउट गाइड हेतु हाईक का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें स्काउट गाइड खोज के चिन्हों की पहचान करते हुए आगे बढ़ते गए और अपने गंतव्य स्थान सावलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे वहां स्काउट गाइड द्वारा गीत भजनों की प्रस्तुति दी। उसके पश्चात पुनः कैंप स्थल पर पहुंचे।
शिविराधिपति प्रधानाचार्य अभय सिंह दहिया द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर सह सचिव सवाराम, कोषाध्यक्ष हीमाराम कलबी, ट्रेनिंग काउंसलर डासूराम मेघवाल तोलाराम फाचरिया, चुन्नीलाल खोटिन, तलसाराम, स्काउटर रुपाराम माली, सोहनलाल, राजेश सैनी, गोपाल राम, हिम्मत राम, ओम प्रकाश पुरोहित, प्रकाश चंद्र पुरोहित, गाइडर सुनीता, अर्चना गुप्ता ,पुष्पा कुम्हार ,सीमा, सोनू खोरवाल तथा स्काउट्स /गाइड्स उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know