जनपद चेहरी स्थित आईटीएम कॉलेज में आज मैरी क्रिसमस दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे आईटीएम की विशाल प्रागण में संचालित दिव्या पब्लिक स्कूल विशेष रूप में सहभागिता लिया कार्यक्रम की शुभारंभ करते संस्थान की कार्यकारिणी निदेशक संतोष कुमार श्रीवास्तव व संस्थान के निदेशक डा आर गोपाल एवं अधिष्ठाता श्री अमित कुमार मिश्र ने कैंडल जला कर के किया पर संस्थान के समस्त छात्रो को मैरी क्रिसमस के जीवन व कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए निदेशक ने बताया की किसी परिवार को समाज को विघटित होने से किस प्रकार बचाये तथा स्वयं एवं समाज तथा अपने देश के प्रति कितना समर्पित होए इसके लिये हमे इश्यू के पथ व उनके विचार को अनुसरण करना चाहिए इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक डा आर गोपाल ने कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डीपीएस प्राचार्या श्रीमति अनवंतिका श्रीवास्तव व सह संयोजक सह दुर्गावती यादव की प्रशंसा की और डीपीएस प्राचार्य से आगे भी ऐसा कार्यक्रम कराये जाने कि उपेक्षा की इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे आईटीएम से उपनिदेशक डीके सिंह,कुलसचिव अमित श्रीवास्तव, डीएचपी प्राचार्य डा धीरेंद्र प्रताप सिंह,प्राचार्य डा मनीष कुमार श्रीवास्तव , प्राचार्य सुशील कुमार मिश्र ,प्रभारी विशेष शिक्षा नूरदीन खां, शाहबाज़ अहमद, परीक्षा नियंत्रक अमित कौशल,आईटीआई प्राचार्य आरबी सिंह, श्याम सुन्दर गुप्ता, सतीश कुमार, राहुल चौधरी, संजय कुमार, अभय कुमार चौधरी एवं डीपीएस से इंद्रजीत कुमार , अंशु पांडेय, दुर्गावती यादव , अन्नू सिंह, प्रभाकर यादव,संदीप कुमार लेखा अधिकारी डीपीएस एवं संस्थान के समस्त छात्र व कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know