*भ्रष्टाचार के विरूद्ध डीएम की बड़ी कार्यवाही, वित्तीय अनियमितता के आरोपी एपीओ को किया बर्खास्त*
भ्रष्टाचार के विरूद्ध जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह की कार्यवाही जारी है। जिलाधिकारी ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी(एपीओ मनरेगा) अमित कुमार शर्मा की सेवा समाप्त कर बर्खास्त कर दिया है।
मामला वर्ष 2018 का विकासखण्ड पचपेड़वा ब्लाक का है जहां पर तत्समय तैनात एपीओ अमित कुमार शर्मा को वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में सेवा से पृथक कर दिया गया था। तत्कालीन मण्डलायुक्त के आदेश पर एपीओ को शर्तों के अधीन पुनः सेवा में रख लिया गया। सेवा में पुनः आते ही एपीओ द्वारा वृहद स्तर पर वित्तीय अनियमितता चालू कर दी गई और मुख्यालय से बजट मंगवाकर रोजगार सेवकों को मानदेय का अधिक भुगतान कर दिया गया। इस प्रकरण में एपीओ के खिलाफ जून 2020 में एफआईआर भी दर्ज कराते हुए सेवा से पृथक कर दिया गया।
सेवा से हटाये जाने के बाद बर्खास्त एपीओ ने कानूनी दांव पेंच शुरू कर दिये और हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दिया। इसी बीच जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित त्रिस्तरीय जांच समिति द्वारा एपीओ के वर्ष 2018 से लेकर अब तक के कार्यों की जांच कराई गई जिसमें एपीओ पर लगाये गये आरोप सही पाये गये जिसके क्रम में एपीओ को सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।
जिलाधिकारी ने आगाह किया है कि शासन के नियमों एवं वित्तीय प्राविधानों का पालन न करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know