औरैया // आयुक्त झांसी मंडल झांसी (मतदाता रोल प्रेक्षक) डॉक्टर आदर्श सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों के साथ पुनरीक्षण की समीक्षा की  मतदाता रोल प्रेक्षक ने कहा कि डाटा अपलोड करने में पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई करें,मतदाता रोल प्रेक्षक ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की ओर से जो भी नाम काटने, जोड़ने के प्रपत्र प्राप्त हो। उनको समय रहते दैनिक रूप से अपलोड किया जाए, ताकि अंतिम समय में कोई भी प्रपत्र अपलोड होने से छूटने न पाए उन्होंने कहा कि यदि किसी के प्रपत्रों के प्राप्त करने अथवा अपलोड करने में किसी प्रकार की कोई अनियमितता पर कार्रवाई करें। इस अवसर पर उन्होंने जन, प्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वह अपने स्तर से भी मृतक के नाम काटे जाने, दिव्यांग मतदाता बनाए जाने तथा नाम संशोधन किए जाने संबंधी प्रपत्रों को जानकारी के अनुरूप पूर्ण कराते हुए उपलब्ध करा दें,बैठक में सभी संबंधित एआरओ, एईआरओ को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने स्तर पर संबंधित बीएलओ के कार्य की समीक्षा करते रहें। उन्होंने कहा कि 18 से 19 वर्ष तथा 20 से 29 वर्ष के छूटे हुए मतदाताओं को भी जोड़ा जा सकेगा बैठक में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चारु निगम, भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश गौतम, अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी आदि सभी लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने