जलालपुर ,अंबेडकर नगर .मठिया मंदिर का जीर्णोधार के लिए जलालपुर उपजिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए नगर पालिका को कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
शासन ने प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी से नगर पालिका नगर निगम और नगर पंचायतों, सहित अन्य ग्राम पंचायतों से प्रसिद्ध पौराणिक स्थलों, प्रसिद्ध प्राचीन मंदिरों के, के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव की मांग की गई थी। जिस कड़ी में जलालपुर नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र ने नगर के प्रसिद्ध मठिया मंदिर और उसमापुर स्थित शिवाला मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सुझाव दिया गया। जिसे नगर पालिका ने स्वीकार करते हुए चिन्हित कर लिया जिसका स्थलीय निरीक्षण करने के लिए आज उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह और जलालपुर अधिशासी अधिकारी यदुनाथ पहुंचे। उपजिलाधिकारी ने चिन्हित परिसर में प्रस्तावित सत्संग भवन, स्नानागार, पूरे मठिया मंदिर में फर्श बिछाने, एक फौव्वरा, लोगो के बैठने के लिए आकर्षक संयुक्त कुर्सियां, मुख्य गेट से अंदर तक जाने वाले सड़क का इंटर लॉकिंग सहित अन्य प्रस्तावित कार्यों का गहनता से निरीक्षण कर क्षेत्रीय लेखपाल और नगर पालिका को कागजी प्रक्रिया को पूर्ण कर जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल रजनीश कुमार वर्मा, वरिष्ठ लिपिक आज्ञाराम वर्मा नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्रा ,सभासद रमेश मौर्य आशीष सोनी, अमित कुमार गुप्ता सहित नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know