बलरामपुर। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने विकास खंड शिवपुरा के ग्राम गिरगिट्टाई में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया।टीकाकरण सत्र पर एएनएम प्रीति कश्यप , आशा संगीता गुप्ता उपस्थित मिली। एएनएम प्रीति कश्यप द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर को बताया गया कि इस गांव के करीब बीस टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवार है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों का समझा बुझा कर सभी बच्चो का टीकाकरण करवाया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रिया सतघरवा का निरीक्षण कर उसके संचालन हेतु अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा डॉ प्रणव पाण्डेय को आवश्यक निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में चिकित्सक समेत कुल 19 कर्मी अनुपस्थित मिले। सभी अनुपस्थित पाए गए कर्मियों का वेतन रोकने हेतु अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरा को निर्देशित किया। निरीक्षण के समय डी एम ओ राजेश पांडेय, डी एच आई ओ अरविन्द मिश्रा, वी सी सी एम श्याम मिश्रा आदि उपस्थित थे।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know