अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने हज यात्रा 2024 के सम्बंध में बैठक की
प्रत्येक जिले में ऑनलाइन आवेदन हेतु हज सुविधा केन्द्र स्थापित किया जाय
हज आवेदकों को आवेदन करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो
-श्री धर्मपाल सिंह
लखनऊ: दिनांक: 11 दिसम्बर, 2023
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने आज यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में हज यात्रा-2024 की व्यवस्थाओं के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिये कि हज आवेदन के लिए विस्तृत गाइडलाइन्स का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय, ताकि हज आवेदकों को आवेदन करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि हज यात्रा 2024 हेतु सभी तैयारियां अभी से शुरू कर दी जायें और हज यात्रा के कार्यों में किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही या कमी न होने दी जाय।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने निर्देश दिया कि हज आवेदकों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर ऑनलाइन आवेदन करने हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों द्वारा हज सुविधा केन्द्र स्थापित कराया जाय। इसके साथ ही हज सत्र के कार्यों के सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित क्रियान्वयन हेतु कर्मियों के मध्य कार्य आवंटित किया जाय। हज आवेदन की प्रोसेसिंग से सम्बंधित कार्यों को सुचारू एवं सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु सम्बंधित कर्मचारियों के मध्य जनपदवार आवंटन भी किया जाय। हज सत्र 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट-https://hajcommittee.gov.in व मोबाइल एप ‘‘हज सुविधा’’ पर 04 दिसम्बर से आरम्भ होकर 20 दिसम्बर, 2023 तक भरे जा सकेंगे।
बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि हज यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाय ताकि बिना किसी बाधा के हज यात्रा 2024 सकुशल सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों की यात्रा सुखद हो, इसलिए प्रत्येक स्तर पर सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाय और यदि कहीं कोई कमी दृष्टिगत होती है तो उससे तत्काल अवगत कराते हुए उसका निराकरण कराया जाय।
बैठक में अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, श्रीमती मोनिका एस गर्ग ने मंत्री जी को हज यात्रा 2024 के सम्बंध में की जा रही व्यवस्थाओं से अवगत कराया और उन्हें आश्वस्त किया कि उनसे प्राप्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय की निदेशक सुश्री जे0 रीभा, विशेष सचिव,अल्पसंख्यक कल्याण तथा हज समिति के सचिव श्री एस0पी0 तिवारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know