जीसस एंड मेरी स्कूल एंड कॉलेज, बलरामपुर में अभिभावक दिवस समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेक सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. कार्यक्रम का शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि  श्री कैलाश नाथ शुक्ल, माननीय विधायक तुलसीपुर, समारोह के सम्मानित अतिथि श्री इफ़्तेख़ार अहमद, अपर जनपद न्यायाधीश बलरामपुर तथा श्रीमती फारिया सिद्दीकी एवं विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक श्री क्लाइव बटरफील्ड द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और श्रीमती नताशा बटरफील्ड के स्वागत भाषण से हुआ | 
छात्र-छात्राओं द्वारा सभी धर्मों के  पवित्र ग्रंथों की प्रार्थना पंक्तियों के सस्वर वाचन किये गए | तदुपरांत  विद्यालय के कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रार्थना और मनमोहक स्वागत नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया  |  
*अभिभावक दिवस समारोह* के अवसर पर जीसस एंड मैरी स्कूल के प्रशासक श्री क्रेग बटरफील्ड द्वारा विद्यालय की प्रगति एवं उपलब्धियों के साथ विद्यालय से शिक्षित प्रतिभावान विद्यार्थियों की उपलब्धियों के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी गयी | श्री क्रेग बटरफील्ड ने आये हुए सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया | उन्होंने विद्यालय के शिक्षक वर्ग और सभी शिक्षणेतर कर्मचारियों को उनके परिश्रम और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया | प्रशासक श्री क्रेग बटरफील्ड ने विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक श्री क्लाइव बटरफील्ड और संस्थापक प्रधानाचार्या श्रीमती के० बटरफील्ड को विद्यालय का स्तंभ बताते हुए विद्यालय के प्रति उनके बहुमूल्य योगदान, मार्गदर्शन और सहयोग के लिए कृतज्ञता ज्ञापित किया |
रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चों के  *वाका वाका –अफ्रीकन नृत्य*  से हुई | प्ले स्कूल के  प्री-नर्सरी और नर्सरी  के बच्चों के *‘बनी नृत्य’, डिस्को डांस  और एल. के. जी. और यु. के. जी. के पार्टी डांस और लिटिल क्रिसमस ट्री* ने सबका मनमोह लिया | 
जीसस  एंड मैरी स्कूल के यु. के. जी. के नन्हे मुन्नों ने *चेयर डांस प्रस्तुत किया | गीत संगीत, नृत्य और नाटक के एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी जिसके द्वारा भारतवर्ष के विविधतापूर्ण संस्कृति की झलक दिखाते हुए शिक्षा और स्वच्छता के महत्व को बताया गया | *‘बिहू नृत्य ’, क्रिसमस डांस, पंजाबी नृत्य, देशभक्ति भाव नृत्य, शिव तांडव, सदाबहार पुराने गीतों पर आधारित नृत्य* आदि कार्यक्रमों ने खूब तालियाँ बटोरी| जगमगाते लाइट के परिधानों में शानदार *बटरफ्लाई डांस* ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया| 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक(तुलसीपुर) श्री कैलाश नाथ शुक्ल,   सम्मानित अतिथि श्री इफ़्तेख़ार अहमद, अपर जनपद न्यायाधीश बलरामपुर तथा श्रीमती फारिया सिद्दीकी द्वारा विद्यालय के वर्ष 2023 की कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त  करने वाले छात्र-छात्राओं जिनमे कक्षा 12  के छात्र *यश श्रीवास्तव (प्रथम स्थान), प्रभात तिवारी (द्वितीय स्थान ) तथा प्रांजल मिश्र (तृतीय स्थान)* और *कक्षा 10 के सक्षम श्रीवास्तव (प्रथम स्थान), हर्शिका सिंह (द्वितीय स्थान) तथा ऋषिदेव द्विवेदी (तृतीय स्थान)* को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया | 
इस अवसर पर आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों के साथ साथ विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, नगर के गणमान्य जन एवं  भारी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित थे |
कार्यक्रम का कुशल सञ्चालन विद्यालय के *कक्षा 9 के छात्र आहान बटरफील्ड एवं कक्षा 12 की छात्रा उमरा वारसी* ने किया |

  हिंदी संवाद न्यूज़ से
  वी. संघर्ष की रिपोर्ट
    बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने