मथुरा । शुक्रवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की ओर से युवक मंगल दल छटीकरा के सहयोग से महर्षि गौतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल अल्हैपुर छटीकरा में मथुरा ब्लॉक स्तरीय सबजुनियर,जूनियर,सीनियर वर्ग में बालक बालिकाओं की खेल कूद प्रतियोगता आयोजित की गईं । जिसमे सैंकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगता में 100,200,400,800,1500 मीटर दौड़,लंबी कूद,ऊंची कूद,गोला फेंक,बैडमिंटन,वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगता का शुभारंभ राष्ट्रीय शिक्षक संग लखनऊ के जिलाध्यक्ष अनुराग राठौर और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती रागिनी राठौर ने कबड्डी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा प्रदेश की योगी सरकार खेल विधा पर विशेष ध्यान दे रही है । युवा खेल के जरिए अपना जीवन संवार सकते हैं।सभी खिलाड़ी खेलते समय अनुशासन पर विशेष ध्यान दें। समापन विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर ,मेडल पहनाकर जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार,भारतीय किसान यूनियन भानू सैक्षिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर यशवीर सिंह राघव ने किया। उन्होंने कहा कि जो प्रतिभागी सफल और असफल हुए हैं दोनों ही धन्यवाद के पात्र हैं। असफलता ही सफलता के लक्ष्य तक पहुंचाती है। पराजित खिलाड़ी आगे निश्चित जीत हासिल करेंगे। निर्णायक की भूमिका गणेसरा स्टेडियम के कुस्ती कोच विनोद कुमार यादव ने निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगामाता गौशाला वृंदावन के महंत रामकिंकर दास महाराज जी ने की। संचालन युवक मंगल दल के जिला प्रतिनिधि ठाकुर विष्णु पहलवान ने किया। कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रविबाबू शर्मा,विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार गौतम ने सभी अतिथियों का फूल माला पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी जैंत अजय कुमार वर्मा,राज्य स्तरीय एथलीट श्रीमती लक्ष्मी शर्मा ,भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती कमलेश गौतम,चिकित्सक गोपाल शर्मा,पूर्व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रमेशचंद ठेनुआ, हेडकांस्टेबल विनोद कुमार यादव,सत्यभान यादव,निरंकार,रिटायर्ड फौजी ठाकुर भगवान सिंह,अनूप चौधरी,शिक्षक सुजान सिंह,ठाकुर हेमंत सिंह,बृजगोपाल गौतम,योगेश गौतम,पत्रकार गणेश माहोर,श्रीमती शकुंतला देवी ,श्रीमती गुड्डी देवी युवक मंगल दल के अध्यक्ष ठाकुर पवन राजावत आदि मोजूद रहे।
महर्षि गौतम अल्हैपुर स्कूल में हुआ युवा कल्याण विभाग की ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगताओं का आयोजन
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know