कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान जहां से निकल रहा लूट का सामान:राजेंद्र कुशवाहा
कांग्रेस और भ्रष्टाचार का पुराना नाता मीना पांडेय
पन्ना।कांग्रेस की पहचान लूट और भ्रष्टाचार है कांग्रेस की पहचान देश का पैसा अपने जेब में भरना और कांग्रेसियों को मजबूत करना यही इनकी नीति और नियति रही है। मोहब्बत की बात करने वालो को केवल पैसों से मोहब्बत है देश और देशवासियो से नही। जनता से इनकी मोहब्बत सिर्फ वोट लेने तक सीमित है। इसके बाद मोहब्बत का स्वरूप बदल कर पैसों तक सीमित रह जाता है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे ने बताया कि मोहब्बत की दुकान
लूट और नफरत का सामान
कांग्रेस मतलब करप्शन की दुकान इनको मोहब्बत केवल धन से है, लूट से है, सत्ता से है।
राहुल गांधी के करीबी सांसद के घर से 300 करोड़ कैश बरामद झारखंड से काँग्रेस के राज्यसभा सांसद है "धीरज साहू" वैसे भ्रष्टाचार और लूट में काग्रेस में महारथ हासिल है। बोफोर्स घोटाला,हेराल्ड घोटाला, 2G घोटाला,कामनवेल्थ घोटाला सहित घोटालों की लिस्ट बड़ी लंबी है। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार का पर्याय है और INDIA गठबंधन के लोग कहते है की बीजेपी वाले ED, CBI और IT को लगा रखें है, अब ये लोग गलत तरीके से धन संग्रह करते है और हिसाब नही दे पाते तो cbi पर दोषारोपण करने लगते है। ed को गलत बोलने लगते है। आखिर भ्रष्टाचार काग्रेस की नीयत में ही है। काग्रेस सत्ता में है तो भ्रष्टाचार करेगी और विपक्ष में है तो जनता को भ्रमित करने की नाकाम कोशिश करेगी। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बेहिसाब नगद बरामद होना कोई सामान्य घटना नहीं है l भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इतनी बड़ी रकम किसी एक व्यक्ति की नहीं हो सकती हमें अंदेशा है कि, ज़ब्त की गई अरबों रुपये की राशि में मुख्यमंत्री सोरेन का भी हिस्सा हो सकता है ,क्योंकि पूर्व में ऐसी सूचना प्राप्त हुई थी कि हेमंत के ठिकानों पर छापेमारी के बाद पैसों को दूसरे राज्यों में स्थानांतरित किया गया था lभ्रष्टाचार के पर्यायी कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन के लोग जनता की गाढ़ी कमाई से देश-विदेशों में अपने लिए नामी बेनामी संपत्ति खरीद रहे हैं l इसकी कड़ी जांच होनी चाहिये ताकि तथ्य सामने आ सके। झारखंड पिछले 4 सालों से लगातार नकारात्मक वजहों से चर्चा में रहा है l बरामद हुई नोटों से भरी अलमारी, हजारों करोड़ का खनन घोटाला, सरकारी कार्यालयों में वसूली की खबरें, पुलिस प्रशासन की मनमानी दर्शाती है कि झारखंड में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हो चुकी हैं,एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि, झारखंड को बदनाम करने वाले कांग्रेस और झामुमो के ठगबंधन से दूरी बनाकर अपने प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएं l
गैर भाजपा सरकार जिस भी प्रदेश में है वहां दीमक की तरह अर्थव्यवस्था, को खा रही है समाज, नागरिकों के अधिकारों का शोषण कर रही है। कांग्रेस, आप, टीएमसी जैसी पार्टियां आज भ्रष्टाचार, लूट-खसोट व कमीशनखोरी का पर्याय बन गई हैं। आश्चर्य की बात ये है कि इस पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे चुप हैं।
हेमंत सोरेन जबसे मुख्यमंत्री बने हैं उन्होंने विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दिया है l NCRB के आंकड़े इस तथ्य की पुष्टि भी करते हैं, क्योंकि पिछले साल राजनीतिक रंजिश की वजह से सबसे अधिक हत्याएं झारखंड में ही हुई हैं l साथ ही धर्मांतरण गिरोह भी झारखंड में सक्रिय है जो भोलेभाले लोगो को लोभ लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा रहा है। हेमंत और उनके मंत्रियों ने भड़काऊ, उत्तेजित बयान देकर राजनीतिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ माहौल तैयार किया है l
अब तक भाजपा सहित कई अन्य दलों के दर्जनों राजनीतिक कार्यकर्ताओं की सरेआम हत्या हो चुकी है lअत्यंत दुख की बात है कि, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के बदले हेमंत स्वयं ही अपराधियों के संरक्षक बन कर बैठे हुए हैं! उक्त विचार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पांडे ने दिए, श्री पांडे ने कहा की मित्रों एक बात तो स्पस्ट है मोदी जी ने भ्रष्टाचार के पुरोधाओं पर शिकंजा कसा है जनता को लूटने वालो पर कार्यवाही हो रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know