मथुरा। भारतीय किसान यूनियन चढूंनी की टोल प्लाजा मैनेजमेंट एवम एसडीएम जेवर के साथ प्रस्तावित बैठक राष्ट्रीय महासचिव मनोज नागर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान, प्रदेश प्रभारी सूबे सिंह डागर , पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सोनपाल के नेतृत्व में विभिन्न विषयों को लेकर हुई। जिसमे 64.7 प्रतिशत का मुआवजा, जेवर हाइवे के नीचे नीचे सर्विस लेन बनाना, खुर्जा मार्ग पर सीढ़ियों का निर्माण, 50 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को टोल पर नोकरी, 6 किलोमीटर दायरे के आम आदमी को आधार कार्ड से टोल से पास , जेवर टोल प्लाजा पर व मांट टोल प्लाजा से पहले आने जाने वालों को कट बनाना, अन्य किसान संगठनों की भांति भाकियू चढूंनी को विभिन्न सुविधा देना। जिसमें टोल प्लाजा मैनजमेंट व एसडीएम की ओर वार्ता में आश्वासन दिया कि सर्विस रोड का टेंडर हो गया है, जिसमें शीघ्र निर्माण होगा। शीघ्र ही नई व्यवस्था लागू होगी जो जितना चलेगा उतना पैसा लगेगा, सीढ़ियों के निर्माण में कोई कानूनी अड़चन है, जिसको एसडीएम से मिलकर अरुण सिंह सीईओ से वार्ता कर दूर किया जाएगा, 64.7 मुआवजा को लेकर भी अरुण सिंह सीईओ से उसी दिन वार्ता होगी। संगठन की विभिन्न सुविधा के लिए नामों की सूची दे दी गई है। जिस पर भाकियू चढूंनी को अविलंब सुविधा प्रदान की जाएगी। बैठक में वार्ता दौरान सोनवीर सिंह, योगेश आचार्य, रशीद ठाकुर, हरेंद्र अत्रि, अनुज नागर, इरफान जिलाध्यक्ष आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टोल प्लाजा मैनजमेंट व एसडीएम के साथ भाकियू चढूनी की बैठक में समस्याओं पर चर्चा, समाधान का आश्वासन
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know