उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड श्रीदत्तगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चीती पूरबडीह के विधुत उपभोक्ताओं ने जे.ई.द्वारा अवैध वसूली अवैधानिक रूप से कनेक्शन काट कर किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन से करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है। शिकायतकर्ता रज्जाक अली, अजीज, अमरनाथ, स्वामी नाथ, बाबुल्लाह सहित गांव के दर्जनों लोगों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया है कि ग्राम पंचायत चींटी पूरबडीह में अभी जल्द ही विद्युती करण किया गया था।
जो कि चमरूपुर फीडर से जुड़ा हुआ है। यहां के जे ई ने अपने संविदा कर्मियों के साथ मिलकर अवैध वसूली करते हैं। हर घर के कनेक्शन के लिए 5000 रुपये की मांग भी कर रहे हैं, साथ ही साथ जिनका कनेक्शन है,आए दिन उनको काट कर रुपए की वसूली करने का काम कर रहे हैं,जो पैसा देता है उसका कनेक्शन जोड़ देते हैं, जो नहीं देता है वह अंधेरे में अपना जीवन यापन करने के लिए मजबूर होता है। इस प्रकार से बिना विद्युत बिल दिए व बिना किसी सूचना के विद्युत कनेक्शन काट कर चले जाते है, आज दिनो गांव अंधेरे में डूबा हुआ है,।
अंधेरा होने की वजह से कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है, इसके जिम्मेदार विद्युत विभाग के कर्मचारी व जे ई ही होंगे, चमरूपुर फीडर के सम्बंधित कर्मचारियों के द्वारा अवैध वसूली किया जा रहा है। इस तरह के मनमानी रवैए से विद्युत उपभोक्ता बहुत परेशान हैं।आपसे कार्रवाई की गुहार किया गया है इस प्रार्थना पत्र पर उचित कार्रवाई की जाए, जिससे लोकतंत्र की रक्षा हो सके।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know