सी.एम.एस. कानपुर रोड में तीन दिवसीय ‘इसरो स्पेस प्रदर्शनी’ का उद्घाटन
छात्रों को वैज्ञानिक सोच व वैश्विक दृष्टिकोण
प्रदान करने में सक्षम है प्रदर्शनी
--श्री ब्रजेश पाठक, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र.
लखनऊ, 7 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय इसरो स्पेस प्रदर्शनी ‘विक्रम साराभाई स्पेस साइन्स प्रदर्शनी’ का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र., ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्री नीलेश एम देसाई, डायरेक्टर, एस.ए.सी/इसरो, अहमदाबाद, श्री एन. जे. भट्ट, हेड, वी.एस.एस.ई., अहमदाबाद, श्री एस. पी. व्यास एवं सुश्री रचना पटनायक समेत कई अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिकों व गणमान्य हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। उद्घाटन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने देश भर से पधारे गणमान्य अतिथियों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। विदित हो कि इस तीन दिवसीय इसरो स्पेस प्रदर्शनी कर आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस एवं स्पेस एप्लीकेशन सेन्टर, इसरो, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में 7 से 9 दिसम्बर तक किया जा रहा है। असेम्प्शन समुत्प्रकर्ण स्कूल, थाईलैंड समेत देश भर से भारी संख्या में पधारे छात्र व शिक्षक इस ऐतिहासिक प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं।
इसरो स्पेस प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि छात्रों को वैज्ञानिक सोच व वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करने में यह प्रदर्शनी कामयाब हो रही है, जो कि विज्ञान के क्षेत्र में देश की प्रगति को दर्शाने के साथ ही भावी पीढ़ी की वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने में अहम साबित होगी। विशिष्ट अतिथि श्री नीलेश एम देसाई, डायरेक्टर, एस.ए.सी/इसरो, अहमदाबाद ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को स्पेस एजेन्सी के बारे में अधिक से अधिक जानने का प्रयास करना चाहिए। सवाल पूछने से विज्ञान की उत्पत्ति होती है। श्री एन. जे. भट्ट, हेड, वी.एस.एस.ई., अहमदाबाद ने कहा कि पहली बार हमने किसी शिक्षण संस्थान के साथ मिलकर प्रदर्शनी लगाई है और हमें बड़ी खुशी है कि छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों में इस प्रदर्शनी को लेकर बहुत उत्साह है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि यह प्रदर्शनी सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं अपितु शिक्षा का अभिन्न अंग है, जो सभी छात्रों व जनमानस को अन्तरिक्ष विज्ञान की जानकारियों से रूबरू करायेगी। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि यह प्रदर्शनी देश की वैज्ञानिक उपलबध्यिों से जनमानस को रूबरू कराने की अनूठी पहल है। इस अवसर पर सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह अनूठी प्रदर्शनी सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है एवं 9 दिसम्बर तक प्रातः 9.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक सभी जनमानस के अवलोकनार्थ खुली है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know