जौनपुर। महिलाएं शिक्षित होंगी तो समाज, देश व राष्ट्र की स्थिति बहुत बेहतर होगी: नीरजा माधव 

जौनपुर। मातृशक्ति आयोजन समिति विभाग काशी प्रान्त द्वारा आयोजित मातृशक्ति संगम कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम शहर स्थित राजमहल के प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इसके पश्चात् मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम एवं मां शीतला जी का चित्र देकर किया गया। 
           
जागृत महिलाओं के इस महासम्मेलन में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जैसे जल संरक्षण हेतु जल भरो कार्यक्रम, शिव तांडव 12 वर्षीय छात्रा गौरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. नीरजा माधव ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे राष्ट्र की धुरी महिलायें हैं। यदि ये शिक्षित होंगी तो परिवार, समाज, देश व राष्ट्र की स्थिति बहुत बेहतर होगी। उन्होंने महिलाओं के सौंदर्य के मानक के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं को पीछे रखा जाता था परन्तु आज महिलायें हर स्तर पर अग्रणी भूमिका में हैं। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता गुजरात से आयीं हुईं अखिल भारतीय सेवा प्रमुख संध्या ने कहा कि मानव से मानवत्व व ईश्वर से ईश्वरत्व में रहने वाली माताएं भगिनी हैं। घर में जब तक नारी चाहे बहन, बेटी, मां के रूप में नहीं होती हैं तब तक समाज को समझना मुश्किल होता है। महिलायें ही परिवार को पूर्ण बनाती हैं। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, उपजिलाधिकारी केराकत नेहा मिश्रा ने अपने उद्बोधन में इस मातृशक्ति संगम कार्यक्रम की सराहना किया।विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए लगभग 5 हजार महिलाओं की उपस्थिति में इस मातृशक्ति संगम कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गणेश वन्दना, राधाकृकृष्ण नृत्य, एकल गीत तथा विभिन्न राज्यों के नृत्य आयोजित हुए। प्रान्त प्रचारक रमेश, जिला संघ चालक डा. सुभाष सिंह, डा. वेद प्रकाश सिंह, विभाग संघ चालक सच्चिदानन्द राय, प्रान्त प्रचारक प्रमुख रामचन्द्र, सह प्रान्त कार्यवाहिका रजनी, मातृशक्ति संगम की प्रान्त संयोजिका आनन्द प्रभा, सह संयोजिका मंजू द्विवेदी, विभाग प्रचारक सह जिला संघ चालक प्रेमचन्द आदि उपस्थित रहे। संचालन जान्हवी श्रीवास्तव ने व आभार शीला सिंह और माधुरी गुप्ता ने व्यक्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने