जौनपुर। महिला पहलवानों ने भी विराट कुश्ती दंगल में दिखाया दमखम
बरसठी,जौनपुर। क्षेत्र के हरिद्वार ग्राम सभा के कोहणा भरत मिलाप मैदान में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। हरद्वारी ग्राम सभा के प्रधान पति हरिओम यादव की अध्यक्षता में कुश्ती दंगल संपन्न कराई गई।
इसके संचालक इदरीश पहलवान परियत रहे देश एवं प्रदेश के सम्मानित पहलवान हरद्वारी के इस विराट कुश्ती दंगल में अपना अपना दांव आजमाया। वहीं महिला पहलवान थी किसी से पीछे नहीं रहीं। जहां हजारों की संख्या में जनता ने कुश्ती दंगल का आनंद लिया। कन्वंशीपुर के प्रधान अब्दुल रशीद ने ₹11000 का नगद पुरस्कार रखकर पहलवानों का हाथ मिलाया। पहली कुश्ती चंदौली के गोरे पहलवान और मुस्लिम पहलवान जौनपुर से संपन्न कराया। जिसमें मुस्लिम पहलवान ने गोरे पहलवान को पटकनी दी। चौकिया धाम के अनुराग पहलवान ने अयोध्या के राजकुमार को परास्त किया। गोरखपुर के अंगद पहलवान और धरमापुर के राज बहादुर की कुश्ती बराबर पर रही। नंदी नगर के धीरज ने सुल्तानपुर के कमलाकर की कुश्ती बराबर देखी गई, तो वहीं महिला पहलवान ने दांव आजमाते हुए कानपुर की ब्यूटी पहलवान ने हरियाणा की सोनम को धूल चटाया। इस कार्यक्रम की आयोजक कार्यक्रम के संचालक ईदरीश पहलवान ने बनारस के आशीष को परास्त किया। सबसे माने जाने वाले एवं जनता की धड़कन ऑस्ट्रेलियन थापा मुसी भदोही के रहने वाले ने बिहार के काला चीता को धूल चटाया। तो वहीं गोरखपुर के आशीष को ऑस्ट्रेलियन थापा ने दोबारा शिकस्त दी। अंत में प्रयागराज के अंगद को नद्दी रामपुर के राम समुझ में चित्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know