उतरौला बलरामपुर आदर्श नगर पालिका उतरौला द्वारा लगभग दो माह पूर्व बनवायी गयी सीसी रोड अभी से ही उजड़ने लगी है। नगर के मुख्य मार्ग से होकर राजा बाजार से मदीना मस्जिद होते हुए सीसी सड़क का निर्माण करीब दो माह पूर्व किया गया था। मानक की अनदेखी कर घटिया निर्माण में सामग्री का इस्तेमाल करने के कारण यह सड़क दो महीने में ही उजड़ने लगी है। राजा बाजार से मसूदीया पार्क मोड़, राज महल, मदीना मस्जिद के सामने सहित कई स्थानों पर सीसी सड़क की ऊपरी परत उजड़ चुकी है। इकबाल सिद्दीकी ने बताया हैं कि नगर की सबसे खराब सड़क थी। पिछले 15 वर्षों से इस सड़क की मरम्मत तक नहीं हुई थी। 15 वर्ष के बाद यह सड़क बनी भी तो 2 महीने में ही उजड़ने लगी है। जब इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ था, तभी लोगों ने घटिया व मानक की अनदेखी का स्वर मुखर किया था। वार्ड वासियों द्वारा यह कहा जा रहा था कि यह सड़क चार पांच महीने से अधिक नहीं चल पायेगी। सड़क बनते समय लोगों ने शिकायत भी की थी। मगर कोई सुनवाई नहीं हुआ था। उतरौला नगर की यह नवनिर्मित सीसी सड़क मानक व गुणवत्ता को लेकर इस वक्त सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल हो रहा है।
वार्ड वासियों ने इस संपूर्ण निर्माण की जांच कराने की मांग की है। अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा से पूंछने पर बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know