बलरामपुर ///शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे लखनऊ से बढ़नी जा रही एक रोडवेज़ बस नियंत्रण खोकर पुल के नीचे गिर गई।
यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे बौद्ध परिपथ मार्ग लौकहवा के पास हुई।
बताते चलें कि लखनऊ से बढ़नी जा रही बलरामपुर डिपो की एक बस लौकहवा गांव के पास पुल पर से अनियंत्रित हो गयी। अनियंत्रित बस पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गयी।
इस दौरान बस में करीब 40 यात्री सवार थे।
चालक सहित कई यात्री घायल हो गए। घायलों के इलाज के लिए जिला मेमोरियल अस्पताल एवं तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है
कई के बस में फंसे होने की आशंका।
घायलों को ज़िला मेमोरियल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में इलाज के लिए पहुँचाया गया।
बलरामपुर डिपो की बस संख्या यूपी 47 टी 2648 जो बढ़नी जा रही थी। कैसरबाग लखनऊ से बढ़नी जा रही थी बस। बलरामपुर यात्री उतारने के बाद पांच बजे बढ़नीं लिए निकली थी बस। चालक संतोष कुमार सैनी की भी हालत गंभीर है । परिचालक मऊ के इटौरा गाँव निवासी सूरज को भी लगी चोट। प्रत्यक्ष दर्शीयों के अनुसार घना कोहरा और ओवर स्पीड बनी दुर्घटना का कारण।
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know