जौनपुर। दुर्घटनाओ में बाइक सवार दो की मौत, महिला गम्भीर रूप से घायल
जौनपुर। नगर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो बाइक सवार की मृत्यु हो गई, जबकि एक बाइक सवार की पत्नी की हालत गम्भीर है।
थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित पंचहटिया बाजार के चौराहे पर मोटरसाइकिल सवार श्याम कुमार यादव उम्र 40 वर्ष एवं उसकी पत्नी रागिनी यादव के उपर ओवर लोड सरिया लदा टैम्पो पलट गया। जिसकी चपेट में पति पत्नी दोनो आ गये और श्याम कुमार यादव की मौक पर मौत हो गई, जबकि पत्नी गम्भीर रूप घायल हो गई और अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रही है। उधर दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के बाजिदपुर तिराहे के पास एक डिलेवरी ब्वाय राजेश कुमार यादव उम्र 28 वर्ष पुत्र राम प्रसाद यादव निवासी फतेहगढ़ थाना खुटहन ट्रक की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसके सर पर लगा हेलमेट छटक कर दूर जा गिरा और ट्रक ने युवक को कुचल दिया और मौके पर उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ईश्वर चंद ने मृत राजेश के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया साथ ही दुर्घटना करने वाली ट्रक को पुलिस ने कब्जे में कर लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know