ब्यूरो चीफ शोभित अवस्थी



डीएससीएल चीनी मिल हरियावा  चल रहे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों व ट्रकों को  लेकर क्षेत्राधिकारी हरियावा शिल्पा कुमारी ,कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ , अतिरिक्त कोतवाल हाकिम सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें सीओ के  निर्देशन पर बस स्टैंड पर ओवरलोडेड गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया। आधा दर्जन वाहनों का हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस आदि न होने पर चालान काटा गया। पुलिस का मुख्य उद्देश्य गन्ना लदे वाहनों से लगने वाले जाम था। सीओ ने कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ को निर्देश दिया कि  किसी भी हाल में ओवरलोडिंग गन्ना लादकर ट्रैक्टर-ट्राली नहीं चलने दी जाए। इसके लिए चेकिंग अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जाए। प्रत्येक वाहन का फिटनेट, वाहन चालक का लाइसेंस अवश्य हो। यह सुनिश्चित किया जाए। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाया जाए।  ओवर लोड गन्ना लादकर चलने वाले ट्रक एवं ट्रैक्टर-ट्राली के द्वारा सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के रोकने के दृष्टिगत अधीनस्थों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा जो गन्ना लादकर ट्रैक्टर और ट्राली चल रही हैं, उनकी वजह से प्रतिदिन अनेक तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं।  ओवरलोडिंग पर अभियान चलाकर रोक लगाई जाए। लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाए। चीनी मिल प्रबंधकों द्वारा यह तय किया जाए कि जो भी गन्ना लादकर ट्रैक्टर-ट्राली लाते हैं, वह ओवर लोडिंग न हो। प्रत्येक वाहन का फिटनेट और लाइसेंस वाहन चालक का अवश्य हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कहा कि ओवरलोड वाहनों को रोका जाए और उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। कहा कि प्रत्येक वाहन में फ्लोरोसेंट पेंट व रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया जाए। इंडिकेटर अवश्य लगा हो। वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य चेक किए जाए। वाहनों के गन्ना भरने की क्षमता निर्धारित की जाए।  सीओ ने भू स्वामियों से बात करके उन्हें निर्देशित किया जाए कि बॉडी से बाहर दिखाई देने वाले गन्ने की छटाई कर ही गन्ना वाहन को शुगर मिल के लिए भेजा जाए। क्रय केंद्रों से ओवरलोड एवं ओवर हाइट गन्ना ना भरा जाए, सड़कों पर अनावश्यक रूप से वाहनों को खड़ा न किया जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने