प्रमुख सचिव एम. देवराज ने आवर्डिंग बॉडी (ड्यूल) हेतु एमओयू पर किये हस्ताक्षर
llसंवाददाता विजय शंकर दुबेll
एमओयू से कौशल विकास मिशन को नये पाठ्यक्रम तैयार करने, स्वयं असेसमेंट, सर्टिफिकेशन और उपाधि को प्रदान करने का प्राधिकार हुआ प्राप्त
कौशल विकास मिशन आवर्डिंग बॉडी (ड्यूल) बनी राज्य की पहली संस्था
05 दिसम्बर 2023 लखनऊ।
राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मध्य आवर्डिंग बॉडी (ड्यूल) हेतु एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इससे उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन को नये पाठ्यक्रम तैयार करने, स्वयं असेसमेंट, सर्टिफिकेशन और उपाधि को प्रदान करने का प्राधिकार प्रदेश में प्राप्त हो गया है।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन राज्य की पहली संस्था है जो आवर्डिंग बॉडी (ड्यूल) बनी है।
इसका लाभ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को प्राप्त होगा। एमओयू के समय उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग एम. देवराज द्वारा हस्ताक्षर किये गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know