संवाददाता रणजीत जीनगर

कुंभलगढ़ - राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद के आदेशानुसार स्थानीय संघ- कुंभलगढ़ में एक दिवसीय बिगनर्स कोर्स पंचायत समिति सभागार केलवाड़ा में संपन्न हुआ ।
सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट राकेश टॉक ने जानकारी देते हुए बताया कि  राज्य मुख्यालय जयपुर के अनुसार बेसिक कोर्स करने से पूर्व एक दिवसीय बिगनर्स कोर्स का आयोजन सभी स्थानीय संघ में होना है। इसी के तहत आज स्थानीय संघ- कुंभलगढ़ के पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक कुंभलगढ़ से स्काउट विभाग में 31 तथा गाइड विभाग में 10 संभागियों ने बिगनर्स कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
 बिगनर्स कोर्स प्रशिक्षण  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी  कुम्भलगढ़ शंभू लाल टांक के दिशानिर्देश में तथा ब्लॉक एम आई एस प्रेम शंकर आमेटा ने  स्काउटिंग में अपने अनुभव सदन में बताते हुए संभागियों से कहा कि स्काउट गाइड प्रवृत्ति कुंभलगढ़ के प्रत्येक विद्यालय में सक्रियता पूर्वक संचालित करना आपका महत्वपूर्ण कार्य होगा आगामी आने वाले दिनों में आप सभी यूनिट लीडर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त करके कुंभलगढ़ की स्काउटिंग को और ऊंचाइयां प्रदान करेंगे।
बिगनर्स कोर्स संपन्न कराने में मुख्य प्रशिक्षक स्थानीय संघ- कुंभलगढ़ के सचिव मुरलीधर नागोरी ,सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट राकेश टॉक, विक्रम सिंह शेखावत ,शेर सिंह सैनी व मक्खन कुमार कुमावत ने स्काउटिंग का इतिहास, स्काउटिंग गाइडिंग क्या है, संस्था के विभिन्न अनुभाग ,प्रतिज्ञा, नियम, आदर्श वाक्य ,चिन्ह, सैल्यूट और बायां हाथ मिलाना, संगठनात्मक  संरचना,युनिट कैसे शुरू करें, पंजीकरण कैसे करें और युनिट लीटर की उन्नति से संबंधित वार्ताएं सदन में दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने