बलरामपुर //महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में 22 दिसम्बर को एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के हॉकी मैदान पर दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए ।
पहला मुकाबला आई टी बी पी जालंधर बनाम स्टार इलेवन बलरामपुर के मध्य खेला गया ।जिसमे खिलाड़ियों से परिचय शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंथ परमपूज्य श्री मिथिलेश नाथ  योगी,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल , टूर्नामेंट सचिव व प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व आयोजन सचिव ने  प्राप्त किया। 
आज हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पहले हाफ तक दोनों टीमें शून्य शून्य की बराबरी पर थी।लेकिन दूसरे हाफ में दबदबा बनाते हुए जालंधर की टीम ने स्टार इलेवन बलरामपुर को 3-1 से पराजित किया।
इस मैच मे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बलरामपुर के कप्तान अभय सिंह को प्रदान किया गया।
वहीँ आज का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हॉकी अमरावती महाराष्ट्र बनाम जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज चेन्नई के मध्य खेला गया।   जिसमे खिलाड़ियों से अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ,प्रणव सिंह व अजय सिंह ने परिचय प्राप्त किया। अमरावती की टीम ने चेन्नई पर काफी देर तक 4-1 की बढ़त बनाये रखा । और आखिरी क्षण तक इस अंतर कों कायम रखा।
 अमरावती महाराष्ट्र ने चेन्नई को 4-1 से हराया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमरावती के सिद्धांत सिंह को मिला।


 इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल 23 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 11:30 बजे से खेला जाएगा।
 इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जल संसाधन मंत्री उत्तर प्रदेश शासन स्वतंत्र देव सिंह  उपस्थित रहेंगे ।
फाइनल आईटीबीपी जालंधर बनाम हॉकी अमरावती महाराष्ट्र के मध्य खेला जायेगा।

कल के फाइनल मे काफ़ी रोमांच और उच्च स्तरीय खेल की उम्मीद है। पूरे टूर्नामेंट मे बलरामपुर के शानदार दर्शकों का दशकों पुराना हॉकी प्रेम शबाब पर जारी रहा। कल के प्रस्तावित मैच मे काफी संख्या मे हॉकी दर्शक जुटने की उम्मीद है।
हॉकी मैच मे कुशल उद्घोषण का कार्य लगातार प्रो देवेंद्र कुमार चौहान द्वारा बेहद शानदार ढंग से किया जा रहा है।


उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने