विगत वर्ष संपन्न हुए सूक्ष्म जीव विज्ञान में बढ़ते हुए रुझान विषयक पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में आए हुए शोधकर्तओं एवं विद्वानों के लेख पुस्तकाकार रूप में वेसर बुक्स पब्लिकेशन जित्ताउ, जर्मनी से प्रकाशित होकर विद्वानों के समक्ष आ चुकी है। इस महत्वपूर्ण सम्पादित पुस्तक का विमोचन श्रीमान महाराज जयेंद्र प्रताप सिंह जी के कर कमलो से आज दिनांक 18/12/23 से संपन्न हुआ। उनकी इस कृपा के लिए डॉ राजीव रंजन विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान विभाग, एम० एल० के० पी०जी० कालेज, बलरामपुर और मेरे सहयोगी संपादक डॉ मोहम्मद अकमल अनुग्रहित हैं और उनके प्रति अपनी प्रणति निवेदित करते हैं।
इस शोध ग्रंथ में सूक्ष्म जीव विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे शोधों के स्वरूप और उनकी विशेषता के विषय में विद्वान लेखकों ने सम्यक रूप से प्रकाश डाला है। इसके द्वारा सूक्ष्मजीव विज्ञान के क्षेत्र में कार्य कर रहे शोधकर्ताओं और विद्वानों को महत्वपूर्ण सहायता प्राप्त होगी ऐसा विश्वास है। इसके प्रकाशन में महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर जे०पी० पांडेय सर का विशेष योगदान है जो इस सम्पादित पुस्तक के मुख्य संपादक हैं। इसके प्रकाशन में अन्य दो सहयोगियों का भी योगदान है जिसमें डॉ सद्गुरु प्रकाश ने समन्वयक की भूमिका का निर्वाह किया है और डॉक्टर शिव महेंद्र सिंह ने भी संयोजक की भूमिका निभाई है। इन सभी के प्रति मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। इस अवसर पर डॉ वीर प्रताप सिंह जी तथा धर्मेश जी उपस्थित रहे।

  हिंदी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
    बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने