जौनपुर। प्रो. सौरभ बने पालइंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी संकाय के संकायाध्यक्ष 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एमसीए विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सौरभ पाल को इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय के संकायाध्यक्ष बनाया गया। यह जिम्मेदारी कार्य कुशलता और वरिष्ठता को देखते हुए दी गई।

इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय के संकायाध्यक्ष बनने का पत्र कुलसचिव महेंद्र कुमार ने सभी विभागध्यक्षों जिम्मेदार अधिकारियों को जारी कर अवगत करा दिया। इसके पहले भी प्रोफेसर सौरभ पाल को विभागाध्यक्ष, एबैकस आईसा ओबीसी सेल जैसे कई जिम्मेदारियां दी गई थी ,उन्होंने काफी कुशलतापूर्वक निभा चुके हैं। शोध क्षेत्र में इन्होंने काफी कार्य किया है। जिसमें उनकी 50 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। इसके साथ कई अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में प्रतिभाग कर चुके हैं। प्रोफेसर सौरभ पाल को संकायाध्यक्ष बनने की जानकारी होते ही काफी संख्या में शिक्षकों ने पहुंचकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदारी मिलती है उसे निष्ठा से कुशलता से निर्भर करूंगा। इस अवसर पर प्रोफेसर बीबी तिवारी, प्रोफेसर संदीप सिंह ,प्रोफेसर रजनीश भास्कर ,प्रोफेसर मुराद अली , डॉ प्रवीण सिंह, डाॅ मुनीन्द्र कुमार सिंह, डॉ सौरभ सिंह ,डॉ पंकज वर्मा, डा दीप प्रकाश, डॉ हेमंत सिंह, लाल बहादुर, कैलाश नाथ, इंद्राज यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने