जौनपुर। पुलिस संरक्षण में राम जानकी मंदिर परिसर में जुआरियों व शराबियों का अड्डा
राम जानकी मंदिर के ठीक सामने स्थित है देशी शराब का ठेका
लोगों ने आरोप लगाया है कि हर महीने पैसा मोटी रकम लेते हैं पुलिस वाले
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर में स्थित राम जानकी मंदिर काफी समय से शासन प्रशासन की अनदेखी के कारण जुआरियों व शराबियों का अड्डा बना हुआ है और श्रद्धालुओं की आस्था को पहुंचा रहे हैं चोट, इन सबके बीच ईश्वर की पूजा अर्चना करने को मजबूर हैं लोग। कई बार किया गया शिकायत, लेकिन आज तक इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। आखिर क्यों गंभीर समस्या का नहीं हो रहा है समाधान? पुलिस सरंक्षण में चल रहा है देशी शराब और जुआ खेलने का अड्डा
एक ओर जहां अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण तेजी से चल रहा है और प्रदेश में कहीं भी मंदिर मस्जिद आदि धार्मिक स्थलों के आस पास शराब की दुकान पूरी तरह प्रतिबंधित है वहीं दूसरी ओर जनपद जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर मोहल्ला गुड़ाहाई स्थित नगर का प्रमुख धार्मिक स्थल श्री राम जानकी मंदिर पिछले काफी समय से जुआरियों व शराबियों का अड्डा बना हुआ है। यहां सुबह से ही जहां जुआरी अलग अलग दरियां बिछाकर जुआ खेलने बैठ जाते हैं तो वहीं अपरान्ह से लेकर रात्रि तक शराब पीने वाले भी नशे की हालत में इधर उधर झूमते दिखायी देते हैं। ऐसा भी नहीं कि मंदिर समिति व थाना पुलिस को इसकी कोई जानकारी न हो। लेकिन उनके द्वारा इस ओर कोई कार्रवाई न करने से जुआरियों व शराबियों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि वह खुलेआम कहते हैं कि उन्हें इस स्थान पर जुआ खेलने व शराब पीने से कोई नहीं रोक सकता। लोगों ने बताया कि पुलिस हर महीने शराब और जुआ खेलने के लिए मोटी रकम वसूलती है। जुआरियों व शराबियों से तंग पूर्व में कई बार जागरूक नागरिक कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात कर चुके हैं लेकिन आज तक मंदिर की पवित्रता को बचाया नहीं जा सका है। प्रातःकाल व सायंकाल मंदिर में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है। बीच मार्ग में दिन में जुआरी और रात में नशे में झूमते लोग उनके बाधक बन जाते हैं। जागरूक लोगों ने मंदिर समिति व थाना पुलिस से भी कार्रवाई की कई बार मांग की। लेकिन किन कारणों से समिति और थाना पुलिस जुआरियों व शराबियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है इसको लेकर क्षेत्र में कई चर्चाएं चर्चा में रहती हैं। थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध शराब एवं जुआरियों के खिलाफ अभियान तो चलाया जाता है लेकिन थानाध्यक्ष सहित समस्त थाना पुलिस को नगर में स्थित धार्मिक स्थल राम जानकी मंदिर नजर नहीं आता, जहां खुलेआम न सिर्फ जुआ खेला जाता है बल्कि शराब के नशे में लोग भी इधर उधर घूमते रहते हैं। क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि शराब तस्कर मंदिर के आसपास घूमते रहते हैं और उन्होंने यहां अपने अड्डे भी बना रखे हैं जहां से अवैध शराब की आपूर्ति की जाती है। थाना पुलिस द्वारा मंदिर के समीप ही त्योहार पर ही घर पकड़ अभियान चलाया जाता है लेकिन राम जानकी मंदिर के आसपास बिकने वाली अवैध शराब की ओर पुलिस जानबूझकर ध्यान नहीं देना चाहती। शराबियों व जुआरियों की हरकतों से मंदिर की पवित्रता को पिछले कई वर्षों से भंग हो रही है। यदि समय रहते मंदिर समिति एवं थाना पुलिस ने मंदिर परिसर की पवित्रता बनाये रखने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया तो दोनों ही को क्षेत्रवासियों के विरोध का कड़ा सामना करना पड़ सकता है। आखिर क्यों पुलिस इस मामले में मौन है और कार्यवाही करने से कतरा रही है यह लोगों के लिए रहस्यमय बना हुआ है और राजनीतिक सरंक्षण भी मिल रहा है जिस कारण अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं हुई। फिलहाल श्रद्धालु किसी तरह से अपने आप को बचाते हुए भगवान का दर्शन पूजन करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know