बलरामपुर। आज 18 दिसंबर 2023 से 23 दिसंबर 2023 तक प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत विशेष पंजीकरण अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो चिकित्सक अनुपस्थित मिले। सभी के वेतन रोकने के आदेश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा भी किया। उन्होंने बताया कि बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनवरी 2017 को किया था। प्रधानमन्त्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती व स्तनपान करवाने वाली माताओं को पहला बच्चा होने पर 5 हजार रुपये की राशि व दूसरा बच्चा (यदि लड़की) होने पर 6 हजार रुपये की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि विशेष पंजीकरण अभियान के तहत जनपद बलरामपुर के प्रत्येक गांव में यह अभियान चलाया जाएगा और अधिक से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के अंतर्गत पंजीकृत किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप अपने गांव आशा या अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से संपर्क कर सकते हैं।

  हिंदी संवाद न्यूज़ से
 वी. संघर्ष की रिपोर्ट
   बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने