उतरौला(बलरामपुर) एम वाई उस्मानी इण्टर कालेज उतरौला के प्रांगण में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग के अंतर्गत खुली ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें बालिका वर्ग में मैकश खान,प्राची,बालक वर्ग में आनन्द कुमार,राजवीर व जयंत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी खेल बालिका वर्ग में एम वाई उस्मानी इंटर कालेज व बालक वर्ग में भारतीय विद्यायल इंटर कालेज ने जीत हासिल की।
गुरुवार को एम वाई उस्मानी इंटर कालेज उतरौला के प्रागण में खुली ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यायल के खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार व एम वाई उस्मानी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अबुल हासिम खान ने किया।प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे आयोजन करने से शरीर स्वस्थ्य रहता है, वही ग्रामीण स्तर पर छिपी प्रतिभाएं भी निकलकर सामने आती है। जो राज्य व देश का नाम भी रोशन करती है। प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में मैकश खान, प्रथम,नाजमीन बानो, ने दूसरा व मरियम फात्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ में प्राची ने प्रथम, व इशरत जहां व नगमा ने दूसरे व तीसरे स्थान पर रही।बालक जूनियर वर्ग 100 मीटर में आनन्द कुमार प्रथम,गौरवनाथ द्वितीय, शिवम सोनी ने तीसरा,सीनियर वर्ग में राजवीर प्रथम ,सुभाष नाथ द्वितीय व सलमान तीसरे स्थान पर रहे।सब जूनियर बालक वर्ग में जयंतनाथ प्रथम,शैलेश द्वितीय व रितिकनाथ तीसरे स्थान पर रहे।कबड्डी बालिका वर्ग में एम वाई उस्मानी इंटर कालेज व बालक वर्ग में भारतीय विद्यायल इंटर कालेज ने जीत हासिल की।डिसकस थ्रो में गौरवनाथ प्रथम,रितेश द्वितीय व जयंत तीसरे स्थान पर रहे।विजेता खिलाड़ियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मेडल व प्रणाम पत्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर शबाना खानम,डॉ अताउल्लाह खान,पंकज पांडेय,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने किया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know