ठाकुर जी से जोड़ लो सम्बन्ध की डोरी—कौशलेन्द्र शास्त्री
हरदोई
कुचिला साण्डी हरदोई में चल रहे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के चौथे दिवस श्रद्धालु कृष्ण रंग में रंगे नजर आए। कृष्ण जन्मोत्सव को धूम-धाम से मनाया गया। कृष्ण झाकियों ने सभी का मन मोह लिया।
प्रसंग के दौरान श्रद्धालु नंदलाला प्रकट भये आज, बिरज में लड़ुआ बंटे…, नन्द के घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल…, आना आना रे आना नंदलाल आज हमारे आंगन में जैसे भजनों पर झूमते रहे, नन्द और यशोदा के लाला की जय के उद्घोष कथा पांडाल में गूंजते रहे। जन्मोत्सव के उपरांत विधिवत कृष्ण पूजन के बाद मिठाई का वितरण किया गया। कृष्ण जन्म की कथा सुनाते हुए शास्त्री जी ने कहा भक्त और भगवान के सबंधो को बताते हुए कथावाचक परम् पूज्य कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने बताया कि हम जीवन भर किसी न किसी संबधों की डोरी से बंधे हुए रहते हैं, लेकिन यदि भगवान से निकट आना है तो संबधो की डोरी ठाकुर जी के साथ जोड़नी पड़ेगी। उनसे कोई रिश्ता जोड़ लो। जहां जीवन में कमी है, वहीं ठाकुर जी को बैठा दो। वे जरूर उस संबंध को निभाएंगे। विधिवित आरती व पूजन के साथ कथा के चौथे दिन का समापन हुआ। इस कथा में यज्ञ आचार्य पंडित अतुल शास्त्री एवं सहयोगी पंडित सूरज शुक्ला के द्वारा विधिवत पूजन यज्ञ भी संपन्न हो रहा है इस दौरान मुख्य यजमान करन सिंह पूर्व प्रधान कुचिला, विपिन सिंह,अरुण सिंह,नेत्र पाल, सुरेश पाल,महेश पाल,रामशंकर मिश्रा, ऑर्गन पर दीपक तिवारी,तबला प्लेयर हरीश,पैड प्लेयर जयप्रकाश,सर्वेश,छोटेलाल तथा पूरा सिंह परिवार व रिश्ते दार मौजूद रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know