राजकुमार गुप्ता 
मथुरा के थाना कोसीकलां क्षेत्र के  अंतर्गत ग्राम सभा बठैन की जमीन में स्थापित विख्यात कोकिलावन शनिदेव मंदिर में बनी दुकानें और हटोलों की एक वर्ष के लिए किराए पर उठाने की नीलामी किए जाने में मंदिर प्रबंधतंत्र क्षेत्रीय पुलिस की मिलीभगत से करोड़ों का घोटाला करने में मशगूल है। इसको लेकर स्थानीय निवासियों में मंदिर प्रबंध तंत्र और पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है। मजे की बात तो यह है कि नीलामी की परिकिर्य बंद कमरे में गुपचुप निपटा दी जाती है। मीडिया को फटकने भी नहीं दिया जाता। बुधवार को नीलामी की परिकिर्य  बंद कमरे में जैसे ही गुपचुप शुरू हुई तो स्थानीय निवासियों का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने इसका शोर शराबा कर विरोध करना शुरू कर दिया। और इसकी सूचना मीडिया कर्मियों को दे दी गई। जैसे ही मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो पहले तो मंदिर प्रबंधतंत्र और पुलिस ने पर्लोवन देकर चुप करना चाहा,मगर मीडिया कर्मी जब इस बात के लिए सहमत नहीं हुए तो मंदिर प्रबंधतंत्र ने पुलिस का सहारा लेकर मीडिया कर्मियों को भगाना शुरू कर दिया। और कमरे की कुंदी लगा ली गई। मीडिया कर्मियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर स्थानीय लोग भी उखड़ गए। और मीडिया का साथ देकर कवरेज करने का होंसला बड़ाने लगे। और नसेनी लाकर साहस से कवरेज करने की हिम्मत दी। मीडिया कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए कवरेज करनी चाही तो मंदिर प्रबंधतंत्र और चौकी प्रभारी कोकिलावन ने अपने चहितों से इशारा कर मीडिया कर्मियों पर पानी फिकवाना शुरू कर दिया । जिससे मीडिया कर्मी विचलित हो गए। स्थानीय निवासी किशन सिंह, प्रीतम सिंह ,मोहन का आरोप है कि पूर्व में नीलामी खुली सभा में हुआ करती थी। लेकिन इस बार गुपचुप नीलामी कर करोड़ों का घोटाला मंदिर प्रबंधतंत्र और पुलिस की मिलीभगत से कर लिया गया है। देश के चौथे स्तंभ को भी नीलामी परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया। जो कि शर्मनाक बात है,जिला प्रशासन और शासन को इसका संज्ञान लेकर मंदिर प्रबंधतंत्र और स्थानीय पुलिस के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे आगे से गोलमाल नहीं हो सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने