*प्रधानमंत्री ने किया ''काशी तमिल संगमम'' का उद्घाटन, डिजिटल माध्यम से दिखाई हरी झंडी।*
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वितीय 'काशी तमिल संगमम' का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन नमो घाट से ‘काशी तमिल संगमम' के दूसरे संस्करण की शुरुआत की। ‘काशी तमिल संगमम' के दूसरे संस्करण में साहित्य, प्राचीन ग्रंथ, दर्शन, अध्यात्म, संगीत, नृत्य, नाटक, योग और आयुर्वेद पर व्याख्यान भी होंगे। इसके अतिरिक्त, "नवाचार, व्यापार, ज्ञान विनिमय, शिक्षा तकनीक और अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी" पर संगोष्ठी कराने की योजना बनाई गई है।
*हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में रार। कई गुटों में बंटे नेता, लोकसभा चुनाव में चुनौती। 2018 के चुनाव में विधायक बने 22 विधायकों की टिकट काटी थी।*
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में रार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। नेता गुटों में बंटे हुए हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होते जा रहा है। कुनबे में कलह की किचकिच दिल्ली तक पहुंच गई है। कई पूर्व विधायक दिल्ली में डेरा डालकर पार्टी आलाकमान से मुलाकात की अपेक्षा कर रहे हैं।
*फिनलैंड की NATO सदस्यता को लेकर भड़के व्लादिमीर पुतिन, बाइडेन को दी धमकी, कहा- 'अब दिक्कत।'*
*आपका सांसद, आपका सेवक हूं... विकसित भारत का सपना होगा पूरा; अपने संसदीय क्षेत्र में क्या बोले पीएम मोदी*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से वाराणसी की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. यहाँ रोड शो के बाद पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के सभी लोग विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में मेरा भी फर्ज बनता है कि मैं भी इसमें हिस्सा लूं। उन्होंने कहा मैं आपके सेवक के रूप में, आपके सांसद के रूप में आज वाराणसी आया हूं। संकल्प ले लिया है तो विकसित भारत का सपना ज़रूर पूरा होगा।
*PoK में किसी भी सुबह लहरा सकता है तिरंगा… केंद्रीय मंत्री*
पाकिस्तान ने लंबे समय से जम्मू-कश्मीर के एक हिस्से पर कब्जा कर रखा है। भारत 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पाक अधिकृत कश्मीर को वापस हासिल कर पाएगा? इसको लेकर देश में एक नई बहस ने जन्म ले लिया है। दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने संसद के शीतकालीन सत्र में एक बिल पर चर्चा के दौरान पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है। वहीं अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसित प्रमाणिक ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान PoK को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में किसी भी दिन तिरंगा लहरा सकता है।
*सिख दंगों और इंदिरा गांधी की हत्या पर बयान देकर पूर्व गवर्नर रघुराम राजन फंस गए।*
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का एक बयान विवाद का कारण बन चुका है। पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की उनके बॉडीगार्ड्स द्वारा हत्या से जोड़कर उचित ठहराया था। उनके इस बयान से तीखी बहस छिड़ गई है। आलोचकों ने राजन पर दंगों में कांग्रेस पार्टी की संलिप्तता को नजरअंदाज करने और उनके फैसले की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने का आरोप लगाया है।
*पुराने क्लब की तरह है UNSC, हर कोई इस पर पाना चाहता नियंत्रण', विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र पर उठाए सवाल।*
*पीएम मोदी का आज से दो दिवसीय वाराणसी दौरा, काशी-पूर्वांचल को देंगे 19000 करोड़ की सौगात।*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी जाएंगे। वो काशी और पूर्वांचल को 19 हजार करोड़ की सौगात देंगे। करीब साढ़े तीन बजे वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। शाम करीब 5:15 बजे वह नमो घाट पर काशी तमिल संगमम दूसरे संस्करण की शुरुआत करेंगे।
*कुवैत के अमीर का निधन, रविवार को भारत में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा।*
*पार्टी से दूरी बनाकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे व्लादिमीर पुतिन, फिर भी जीत लगभग तय?*
*अरुणाचल प्रदेश में पूर्व विधायक की गोली मारकर हत्या।*
तिरप के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक यमसेन माटे अपने तीन समर्थकों के साथ किसी निजी काम से गांव गए थे, तभी कोई उन्हें किसी बहाने जंगल की ओर ले गया और गोली मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
*1_ मोदी ने ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का उद्घाटन किया, 15 मंजिलों वाले 9 टॉवर, ये सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड बिल्डिंग; 4500 से अधिक दफ्तर।*
*2_ संसद में घुसपैठ को मोदी ने चिंताजनक बताया, बोले- इसकी गहराई में जाना जरूरी, ताकि समाधान ढूंढा जा सके; विपक्ष को सलाह- सकारात्मक काम में लगें।*
*3_ ब्रह्मांड की कोई ताकत जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती', बोले पीएम नरेंद्र मोदी*
*4_ पहले जनता को अपना हक पाने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे, घूस देनी पड़ती थी। अब सरकार जनता के पास जा रही है, जिसका हक है, वह उस तक पहुंच रहा है। सरकार और जनता के बीच जो ये नया विश्वास बना है, यही मोदी की गारंटी का आधार है।*
*5_ पीएम ने कहा कि मैं तो दैनिक जागरण से भी आग्रह करूंगा कि वो इस यात्रा की विस्तार से कवरेज करे। आपको अपने आप पता चलेगा कि मोदी की गारंटी का मतलब क्या है ? किस प्रकार हर लाभार्थी को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए सरकार जनता तक पहुंच रही है, ये प्रतिबद्धता आपको दिखाई देगी।*
*6_ काशी में गुलाब की पंखुड़ियों से हुआ पीएम का स्वागत, हर तरफ मोदी-योगी की गूंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं।*
*7_ काशी में पीएम के काफिले ने एंबुलेंस को दिया रास्ता, मोदी ने आयुष्मान के लाभार्थियों से बात की; तमिल संगमम का इनॉगरेशन करेंगे।*
*8_ चिदंबरम बोले- भाजपा चुनाव ऐसे लड़ती है, जैसे आखिरी हो, 2024 की हवा बीजेपी की तरफ, कांग्रेस नेतृत्व अपनी कमजोरी दूर करे।*
*9_ अमेरिका-कनाडा के मामले एक नहीं', खालिस्तान समर्थकों की हत्या की साजिश के आरोपों पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर*
*10_ खालिस्तान समर्थकों की हत्या की साजिश के आरोपों को लेकर एस जयशंकर ने कहा कि अगर कोई देश हमें अपनी चिंता को लेकर कुछ आउटपुट देता है तो हम उस पर विचार करेंगे।*
*11_ बाजारगांव में सौर उपकरण बनाने वाली कंपनी में धमाका, नौ लोगों की मौत; तीन अन्य घायल,नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष पोद्दार ने बताया कि नागपुर के बाजारगांव में सौर उपकरण बनाने वाली कंपनी में ब्लास्ट होने से 9 लोगों की मौत हो गई।*
*12_ आने वाले सप्ताह की बात करें तो शेयर बाजार में रौनक बनी रहने की उम्मीद है। सप्ताह के दौरान बाजार में कई नए आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं। फेडरल रिजर्व के रुख के बाद अमेरिकी बाजारों में रैली बरकरार रह सकती है, जिससे घरेलू बाजार को भी सपोर्ट मिलेगा।*
*13_ भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 116 रन पर समेटा, अर्शदीप ने पांच और आवेश ने चार विकेट झटके।*
*14_ राजस्थान के माउंट आबू में पारा -1 डिग्री, एमपी में बारिश के आसार; यूपी - झारखंड में कोहरा, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से रास्ते बंद।*
हिंदी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know