उतरौला बलरामपुर तहसील क्षेत्र के  कोटेदारों का कमिशन व मानदेय दिलाने के संबंध में उपजिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार प्रतिभा मोर्या को सौंपा। कोटेदारों के द्वारा दिए गए, प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया, कि कोटेदारों को कमीशन मात्र 90 रूपये दिया जाता है।
जिसमें से आधा कमीशन लेवर व गोदाम के खर्च में निकल जाता है। जिससे कोटेदारों के सामने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो रहा है। कोटेदार अध्यक्ष जीवन लाल यादव ने बताया, कि इस संकट को देखते हुए केन्द्रीय कोटेदार संग के नेतृत्व में पुरे भारत के कोटेदार 1/ जनवरी / 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला किया है, इस दौरान 300 रूपये प्रति कुंटल कमीशन एवं  50 हजार रूपये प्रति माह कोटेदार का वेतन सुनिश्चित किये जाने की मांग शासन व सम्बंधित विभाग से किया जायेगा। इस अवसर पर अनवरी बेगम, यमराज, गीता देवी, निसार अहमद,कुशमा देवी, आलिया खातून, अरविंद जयसवाल,बैरागी, सरवर हुसैन,नूरफातमा गुलाम हैदर,सोनू, इसरार सूरी,विजय कुमार,रहमान, रामनिवास, मोहम्मद स ईद, रणधीर, पप्पू,प्रमोद कुमार,भोले प्रसाद,अफसर जहां आदि कोटेदार मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने