जौनपुर। फिट इंडिया मूवमेंट अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। फिट इंडिया कार्यक्रम के समापन समारोह की मुख्य अतिथि तथा पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह ने कहा कि स्वस्थ नागरिक राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अतः विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है।
            
विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आता है। अतः विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। इस अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक डॉ. प्रमोद यादव ने कहा कि योग और खेल के माध्यम से विद्यार्थी अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं। फिट इंडिया के नोडल अधिकारी प्रोफेसर मिथिलेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा फिट इंडिया वीक के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नितेश जायसवाल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अन्नू त्यागी ने किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निकिता कुशवाहा, द्वितीय स्थान विपिन गौतम तथा तृतीय स्थान यशवंत को प्राप्त हुआ। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशुतोष रंजन, द्वितीय स्थान विनायक श्रीवास्तव और तृतीय स्थान तनिष्क मौर्य को प्राप्त हुआ।
               
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकुर मौर्य, द्वितीय स्थान वात्सल्य और तृतीय स्थान सृष्टि विश्वकर्मा को प्राप्त हुआ। 100 मीटर महिला वर्ग के दौड़ में बबीता पाल ने प्रथम स्थान, प्रियंका मौर्य ने द्वितीय स्थान तथा आरुषि जौहरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर पुरुष वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान विशाल यादव, द्वितीय स्थान अंकित यादव और तृतीय स्थान अहम सिंह ने प्राप्त किया। 200 मीटर की रेस में प्रथम स्थान, विशाल यादव, द्वितीय स्थान अहम सिंह और तृतीय स्थान अंकित यादव ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार, डॉ. गिरिधर मिश्र, डॉ नीरज अवस्थी, डॉक्टर धीरेंद्र चौधरी, डॉ सुजीत चौरसिया डॉ. श्याम कन्हैया सिंह डॉ. अजीत सिंह, डॉ शशिकांत यादव, डॉ श्रवण कुमार, सौरभ सिंह, डॉ आशीष वर्मा, डॉ दीपक मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने